इतिहास

उद्धमसिंह नगर

31 जुलाई को महान गायक मुहम्मद रफी की पुण्यतिथि थी, तो वहीं जलियांवाला बाग में हजारों निरीहों की हत्या करवाने वाले पंजाब के ब्रिटिश उपराज्यपाल ओ’डायर की हत्या सरदार उधम सिंह ने लन्दन जाकर पार्लियामेंट में कर दी (तब ओ’डायर MP थे), महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह को एतदर्थ लन्दन में फांसी 31 जुलाई 1940 को दे दी गई थी।

वैसे जलियांवाला बाग हत्याकांड के प्रत्यक्ष हत्यारोपी जनरल डायर थे । कहा जाता है, उधम सिंह उन्हें भी मारने गए थे, किन्तु डायर को तबतक पक्षाघात मार चुका था और वे कोमा में थे, उधम सिंह इस मरे को क्या मारते ? इस क्रांतिकारी के नाम से उत्तराखंड का एक जिला ‘उधमसिंह नगर’  है । पुण्यतिथि पर ऐसे महामनों को सादर नमन।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.