क्षणिका

8 व्यतिरेक क्षणिकाएँ

1.

मूकदर्शक

मनिहारी क्षेत्र के
चौक-चौराहों,
हाट-बाजारों में
एक प्रतिशत लोग भी
‘मास्क’ नहीं पहन रहे हैं !
जनप्रतिनिधिगण
और प्रशासन
मूकदर्शक भर हैं ?

2.

हृदकामना

कोरोनाकाल में
जन्मदिवस समारोह मनाने
उचित नहीं,
तथापि आयुष को
‘आयुष’ लिए
स्वस्थजीवन
और सुरक्षित जीवन के प्रसंगश:
शुभमंगलकामनाएँ,
हृदकामनाएँ !

3.

भरण-पोषण

बिहार चुनाव में न सिर्फ
मतदानकर्मियों के,
अपितु मतदाताओं का भी
‘बीमा’ हो,
क्योंकि
कुछ हो जाने पर
उनके बच्चे
कैसे भरण-पोषण करेंगे ?

4.

नीकु चाचा

भाजपा में
दाढ़ी बढ़ जाने का
प्रचलन है,
पर जो भाजपा से
चिपकते हैं,
वो अपना दाढ़ी
‘जीरोसाइज’ कर लेते हैं !

5.

खेल

ताश के खेल में
‘रानी’ होती है,
पर
शतरंज के खेल में नहीं !
क्या ‘कांग्रेस’
ताश का खेल है ?

6.

तूफान

तूफान आने से पूर्व के
शांत वातावरण
अभी सभी पार्टियों में है,
परंतु कांग्रेस
इस ‘शांतपन’ से निकल
तूफान के इंतजार में है !

7.

दूरी

कोरोना ने
इतनी दूरी बना दिये
कि दिल से भी
दूर हो गए क्या ?
स्वेच्छा से
संदेश भी नहीं ?

8.

मित्रता

हर कोई किसी से
मित्रता करने
और दिल दुखाकर
मित्रता छोड़ने के लिए
स्वतंत्र है,
क्योंकि यह प्यारतंत्र नहीं,
लोकतंत्र है !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.