डॉक्टर मैडम
देश के सबसे बड़े अस्पताल All India Institute of Medical Science, New Delhi में भी दोनों पुस्तक ‘पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद (शोध)’ और ‘लव इन डार्विन (नाट्य पटकथा)’ पहुँच गयी, यहीं Anatomy विभाग में कार्यरत डॉ. अंजली सिंह के हाथों पुस्तकद्वय देखकर अतिप्रसन्न हूँ।
मूलरूप से काशीपुर, उत्तराखंड निवासी डॉक्टर साहिबा के विचारों और उनकी चश्मे की पावर से बेहद प्रभावित हूँ । इतना ही नहीं, वे बेबाकी से कोई बात कम शब्दों में रख देती हैं, मेरी उनसे सान्निध्यता का कारण भी यही है। वे शोषितों, वंचितों के प्रति समर्पित social activist भी हैं । जातिगत व्यवस्था से परे वे सही मायने में डॉक्टरी पेशा हेतु सेव्य-भाव से तल्लीन हैं।
दोनों पुस्तकों की समीक्षा हेतु डॉक्टर साहिबा ने वादा की है ! मित्र सुश्री अंजली जी के उज्ज्वल भविष्य की सुंदर कामना करते हुए उनकी प्रति तहेदिल से आभार और सादर धन्यवाद, डॉक्टर मैडम !