सामाजिक

नए रिश्ते T 20 होते हैं !

पुराने रिश्ते अगर ‘टेस्ट’ है, तो नए रिश्ते हैं T20 यानी खेल में ‘जीत’ मायने रखता है, तो रिश्ते में ‘दिलजीत’ !
••••••
मकई की रोटी और ‘बड़ी’ है यह ! आज रात्रि का खाना ! माँ ने बनाई है ।
धनी नहीं हूँ, भाई ! … क्योंकि कई के मुख से सुना है, यह गरीब का खाना है । इस DP में हरबार की तरह गंजी और जांघिया ही ले पाऊंगा ! माँ ने भी सहमति दे दी है।
••••••
बधाई और शुभकामना कि मैं तो अभी जाना, बीते कल मेरे प्रिय सहकर्मी मित्र को संतान सुख मिला है । उन्हें और उनकी धर्मपत्नी को बधाई तथा मैं जच्चा – बच्चा के शीघ्र स्वस्थ होने की यशस्वी कामना करता हूँ । नए शिशु को और उनके सभी चाचाओं और फूआओं को आनेवाले नवरात्र की आगामी नवमी और दशमी तिथि की अशेष शुभकामनायें।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.