कविता

सदाबहार काव्यालय: तीसरा संकलन- 17

जीवन एक अनुभव…

एक बुलबुला,
ओस की बूंद,
एक बादल,
जीवन की सच्चाई है…
जीवन एक अनुभव है…

एक हँसता-मुस्कुराता चेहरा मुरझाते देखा
उसके काम पर असर मैंने देखा
मैंने उसे जीते जी हारते देखा
उसके जीने की चाहत पर असर मैंने देखा।

गुनाह सभी का एक जैसा
सज़ा भी एक जैसी
वक़्त हालात और उम्र के इस पड़ाव पर
असर सभी पर अलग-अलग मैंने देखा

आगे जिंदगी में
चुनौतियाँ भी कम नहीं है,
पीछे पलट कर देखता,
याद करता, क्या भूल थी?
क्या गलत कतार में था खड़ा,
या ग़लत समूह में था शामिल,
या किसी के हक को छीना,
सही-ग़लत का न कर सका आकलन !

क्या है खोया,
क्या है पाया,
जीवन एक अनुभव है…
प्रकाश की किरण सदा साथ रहे
गलत राह तो कम-से-कम दिखा सके
प्रेम-करुणा का दीपक
हर दिल में जलता रहे.

जीवन एक अनुभव है…
यह छोटी-सी कविता नहीं
मेरे लिए बड़ा अनुभव है
ज्ञान और कर्म के भेद के साथ
मेरा अस्तित्व भी बना रहे
यह सत्य है,
दुःख स्वयं निर्मित है…
जीवन एक अनुभव है…
-प्रकाश मौसम

संक्षिप्त परिचय
प्रकाश चिंचोले
मानवीय संवेदनाओं को सही अर्थों में समझने की कोशिश और गहराई में उतरकर छूने का प्रयास। समय के साथ-साथ अनुभवित वास्तविक घटनाओं को जीवन के अर्थों से निकट लाने का प्रयास है। अपने बारे में जानने के इस प्रयास में कुछ अच्छे और बुरे अनुभवों का संकलन है। यह स्वयं को पहचानने का मार्ग हो सकता है। वर्तमान में मौसम से संबंधित अनुभव प्राप्त कर रहा हूं।
प्रकाश मौसम का ब्लॉग
https://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/Prakash-Mausam/

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “सदाबहार काव्यालय: तीसरा संकलन- 17

  • लीला तिवानी

    प्रकाश भाई, आपकी यह कविता वास्तव में जीवन का अनमोल अनुभव है. यह अनुभव जीवन का निचोड़ है. जीवन पानी का बुलबुला भी है, ओस की बूद भी. इस अनुभव में प्रकाश की किरण भी सदा साथ रहे तो सफेद-स्याह सब उजागर हो जाए और शायद खुद से पहचान हो जाए, जो हमारे जीवन का अंतिम लक्ष्य है. दार्शनिकता और आध्यात्मिकता से सराबोर इस काव्य-रचना के लिए बहुत-बहुत बधाई. हर दिल में प्रेम-करुणा का दीपक जलाती आपकी इस सदाबहार काव्य-रचना की प्रस्तुति सदाबहार काव्यालय के लिए अविस्मरणीय रहेगी.

Comments are closed.