संस्मरण

कभी-कभी नववर्ष ‘शोक दिवस’ लेकर भी आती है

इंद्रावती + 2 उच्च विद्यालय, अमदाबाद में कार्यरत आदेशपाल श्री उपेंद्र मंडल की धर्मपत्नी श्रीमती अनिता देवी की मृत्यु पहली जनवरी को इलाज के क्रम में पटना में हो गई । मृतका को घर लाई जा चुकी है । नववर्ष 2018 श्री मंडल के परिवार को सदमे लेकर ही आया।

31 मार्च 2019 को श्री मंडल अपने पद से सेवानिवृत्त हुए । अवकाशप्राप्ति के बाद लोगों के लिए जीवनसंगिनी सबसे महत्वपूर्ण मित्र होती हैं और इसतरह 3 माह पूर्व ही पार्थव्य दुनिया से रूहानी दुनिया की ओर श्रीमती अनिता की उपेंद्र जी को छोड़ चली जाना बेहद मर्मान्तक है। अपने पीछे पति सहित बेटे – बेटियों और नाती – नतिनियों के भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं, वीरू की बहू देखने की उनकी लालसा धरी ही रह गयी।

मैं लगभग 7 वर्षों तक श्री उपेंद्र के साथ कार्य किया है, बतौर शिक्षाकर्मी । आदेशपाल श्री उपेंद्र बड़े भाई की तरह है, एतदर्थ भाभी की याद मुझे हमेशा आएंगे ! खासकर उनकी चाय…..
परमशक्ति शोकाकुल परिवार को इस शोक – बेला में हिम्मत बख्शेंगे ! पराशक्ति मृतका की आत्मा को शांति प्रदान करेंगे !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.