कविता

स्वप्निल मरीचिका

ज्यों-ज्यों वो
करीब आती है,
प्यार की
मरीचिका लिए
आती है;
अकस्मात
याद हो आते
कि वो मेरी नहीं,
और वो दूर हुई
चली जाती है !
××××
पहली फरवरी !
अब भी वह
कल्पना की उड़ान
भर रही हैं….
पहली भारतीय महिला
अंतरिक्ष यात्री
‘कल्पना चावला’
की पुण्यतिथि है आज,
प्रणाम !
××××
एकतरफ कई राज्यों में
कई दिनों का
राजकीय शोक,
दूजे 31 जनवरी को
हो रहे
सेवानिवृत्त अधिकारी,
शिक्षक और कर्मियों के
हो रहे जमकर विदाई !
××××
पवन जी !
आपमें जानकारी का अभाव
परिलक्षित हो रहा है ।
सरकारी कार्यक्रम
पूर्व घोषित होते हैं,
कोई घटना
तात्कालिक स्थिति लिए
होता है !
राजकीय शोक के समक्ष
कोई विभागीय घोषणा
मायने नहीं रखता है !
वैसे भी
सरकारी संस्थान में
कोई व्यक्तिगत कार्य
हो नहीं सकते हैं !
अगर आपके घर में ही
कोई घटना हो गई
और पूर्व निर्धारित
विवाह कार्यक्रम है,
तो क्या विवाह रुकेगी
या नहीं !
अपनी जानकारी में
इज़ाफ़ा कीजिए !
××××
सपने सच नहीं होते !
किन्तु
सपनों में सच
ढूढ़ना चाहिए,
तब वह अवश्य
मिल जाएंगे !
××××
सूरज जी !
फिर से आप
सपनीली दुनिया में
चले जाइये,
मिल जाएगी !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.