कविता

आज का भारत 

जहाँ कभी पुष्प वाटिका हुआ करती थी,
वहाँ आज लाशों का अंबार लगा हुआ है ,
जो जमीन कभी सोने की चिड़िया होती थी ,
वहाँ आज लाशों का विछावन बिछा है ,
जो कभी विश्व का भाग्य विधाता हुआ करता था ,
वो आज भिखारी बना घुमाता है ,
जहाँ कभी मंदिरो मे मेले लगते थे ,
आज वहाँ शमशानों पर मेले लगते है ,
जहाँ कभी सभी धर्मो का सम्मान हुआ करता था ,
आज वहाँ धार्मिक कट्टरता हुआ करती है ,
जो कभी साधु- संतों की नगरी हुआ करती थी ,
आज वहाँ आज बाजार बना बैठा है ,
जहाँ कभी ईमानदारी की आवाजें गूँजती थी ,
आज वहाँ बेईमानों का अड्डा हुआ करता है ,
जहाँ के ज्ञान व विज्ञान की कभी विश्व पूजा करता था ,
आज वहा अज्ञानता का पर्याय बना बैठा है ,
जहाँ कभी दानी ज्ञानी महाराजाओं  का राज हुआ करता था ,
आज वहाँ अनपढ़ बेईमानों का राज हुआ करता है ,
जहाँ कभी शिक्षित – विद्वान ही गुरु हुआ करते थे ,
आज वहाँ चोरी के नम्बरों पर शिक्षक ज्ञानदाता बन बैठे है ,
जहाँ कभी सत्य और अहिंसा की पूजा होती थी ,
आज वहाँ असत्य और हिंसा का बोलबाला हुआ करता है ,
जहाँ कभी राम, रहीम, बुद्ध, गाँधी आजाद का आदर होता था ,
वहाँ आज हिंसावादी नेताओं, आतंकवादियों की पूजा होती है ,
जहाँ की मिट्टी मे सिर्फ शांति का वास था ,
वहाँ की अब मिट्टी में खून, अशांति का घर है ,
जहाँ कभी स्त्रियों को देवी का रुप माना जता था ,
वहाँ अब स्त्रियों पर अत्यचार, हिंसा हुआ करता है ,
जहाँ सुकून भरी ठंडी हवाएँ गुजरती थीं खूबसूरत वादियों से,
आज वहाँ साँस लेना दुष्कर है,
जहाँ कभी सूरज की पहली रोशनी से सवेरा होता था ,
वहाँ आज सूरज की अंतिम रोशनी से सवेरा होता है ,
जहाँ कभी नेताओं के सिर पर खादी की टोपी होती थी ,
वहाँ आज नेताओं के सिर पर भ्रष्टाचार की टोपी है ,
जहाँ पर कभी नदियाँ माँ सम मानी जाती थीं ,
आज उनमें लाशों की नावें चल रही है ,
भारत जो कभी विश्व मे ज्ञान का सागर कहा जाता था ,
वही भारत आज अज्ञानी कहा जाता है ,
जहाँ कभी यमुना, गंगा , सरस्वती की आरती होती थी ,
आज वहाँ लाशों की आहुतियां होती है ,
जिस भारत को कभी जगत का बगीचा कहा जाता था ,
आज वहाँ ऑक्सिजन की कमी हो गई है ,
ऐसा क्यों ?
यह जो आज का भारत है, ऐसा क्यों है?
जाग्रत हो हे भारतवासी……!
— रुपेश कुमार

रूपेश कुमार

भौतिक विज्ञान छात्र एव युवा साहित्यकार जन्म - 10/05/1991 शिक्षा - स्नाकोतर भौतिकी , इसाई धर्म(डीपलोमा) , ए.डी.सी.ए (कम्युटर),बी.एड(फिजिकल साइंस) वर्तमान-प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी ! प्रकाशित पुस्तक ~ *"मेरी कलम रो रही है", "कैसें बताऊँ तुझे", "मेरा भी आसमान नीला होगा", "मैं सड़क का खिलाड़ी हूँ" *(एकल संग्रह) एव अनेकों साझा संग्रह, एक अंग्रेजी मे ! विभिन्न राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओ मे सैकड़ो से अधिक कविता,कहानी,गजल प्रकाशित ! राष्ट्रीय साहित्यिक संस्थानों से सैकड़ो से अधिक सम्मान प्राप्त ! सदस्य ~ भारतीय ज्ञानपीठ (आजीवन सदस्य) पता ~ ग्राम ~ चैनपुर  पोस्ट -चैनपुर, जिला - सीवान  पिन - 841203 (बिहार) What apps ~ 9934963293 E-mail - - rupeshkumar01991@gmail.com