समाचार

नूतन साहित्य कुंज द्वारा सम्मानित हुए कवि विश्वजीत विश्वज

लोकप्रिय साहित्यिक समूह  नूतन साहित्य कुंज ने ऑनलाइन कार्यक्रम करके कवि विश्वजीत विश्वज को उनके महती योगदान के लिए सम्मानित किया। चन्दौली निवासी विश्वजीत  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही हिंदी माँ के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करते हैं। कविताओं की रचना के साथ ही नूतन साहित्य कुंज के लिए नियमित दैनिक कार्यक्रम समय से बनाकर उपलब्ध कराते हैं।
नूतन साहित्य कुंज के अध्यक्ष साहित्यकार डॉ अवधेश कुमार अवध ने विश्वजीत को विश्वज उपनाम देकर अलंकृत किया। कुंज की उपाध्यक्ष डॉ ममता बनर्जी मंजरी ने कार्यक्रम सर्जक का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ वत्सला श्रीवास्तव, दीपक वर्मा ‘दीप’,वाणी बरठाकुर ‘विभा’, मुनफ ताम्बोली, गीता चौबे ‘गूँज’, रंजना वर्मा ‘उन्मुक्त’,शैलश्री श्लेषा, विजिया गुप्ता, ऋतु गोयल ‘सरगम’, डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ‘अर्णव’,रुनू बरुवा ‘रागिनी’,रुणा रश्मि ‘दीप्त’,मोइनुद्दीन शमसी “शम्स”,कृष्णा साहनी “कोविद”, दीपाली सोढ़ी, कुमुद शर्मा आदि कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम शानदार रहा।

*डॉ. अवधेश कुमार अवध

नाम- डॉ अवधेश कुमार ‘अवध’ पिता- स्व0 शिव कुमार सिंह जन्मतिथि- 15/01/1974 पता- ग्राम व पोस्ट : मैढ़ी जिला- चन्दौली (उ. प्र.) सम्पर्क नं. 919862744237 Awadhesh.gvil@gmail.com शिक्षा- स्नातकोत्तर: हिन्दी, अर्थशास्त्र बी. टेक. सिविल इंजीनियरिंग, बी. एड. डिप्लोमा: पत्रकारिता, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग व्यवसाय- इंजीनियरिंग (मेघालय) प्रभारी- नारासणी साहित्य अकादमी, मेघालय सदस्य-पूर्वोत्तर हिन्दी साहित्य अकादमी प्रकाशन विवरण- विविध पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन नियमित काव्य स्तम्भ- मासिक पत्र ‘निष्ठा’ अभिरुचि- साहित्य पाठ व सृजन