क्षणिका

मित्र की बीवी और अन्य रचनाएँ

बड़े को जन्मदिवस
नहीं मनाना चाहिए,
क्योंकि वे जीवन के
अवरोही क्रम में हैं !
बर्थडे बच्चों के लिए है,
जिनके जीवन
अभी चढ़ाव में हैं !
××××
आप बाल-बच्चेदार हैं,
फुर्सत नहीं होगी !
आशा है
स्वस्थचित्त
और सानंदित होंगे
और सबकुछ
सब तरह से
ठीक-ठाक होंगे !
शुभ संध्या !
××××
जंगल में सिंह क्या
नदारद हुए,
देश में सभी मानवी जातियों
सवर्ण, बैकवर्ड,
एससी, एसटी इत्यादि ने
‘सिंह’ उपाधि धारण कर लिये !
××××
स्वच्छता अभियान के प्रवर्त्तक
भगवान विष्णु के
तीसरे अवतार सूअर है,
फिर ‘सिंह’ उपनाम क्यों?
कोई उपनाम में
‘सूअर’ जोड़कर
हिम्मत दिखाए?
××××
यह महिला मित्र भी
ग़ज़ब के होते हैं,
जबतक समर्थन करो,
तो ठीक है,
अन्यथा पराई होने में भी
देर नहीं लगाती !
××××
जब मित्र की माँ
मेरी माँ है,
बहन मेरी बहन,
भाई मेरे भाई,
उनके पिता भी पितातुल्य;
तो उनकी पत्नी
मेरी पत्नी
या पत्नीतुल्य कैसे नहीं?

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.