अन्य लेख

परमाणु बिजली घर का विद्यार्थियों एवम प्रतियोगिता परीक्षाओं के उम्मीदवारों के नाम एक पत्र

प्रिय विद्यार्थी एवम प्रतियोगिता परीक्षाओं के उम्मीदवार ! हैलो ! मैं परमाणु
बिजली घर हूं। मेरे यहां जो होता है वह आज मैं तुम्हारे साथ शेयर कर रहा हूं।
मेरे ये संस्मरण तुम्हारे जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने में शायद कुछ
मार्गदर्शन की भूमिका निभा सकें। मुझ बिजली घर में प्रत्येक टेस्ट का समय
निर्धारित है। निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार ही मेरे सारे उपकरणों का टेस्ट
मेंटेनेंस निरीक्षण परीक्षण किया जाता है । जैसे दो वर्ष में एक बार 30  से
45  दिन का शट डाउन लेकर मेरा पूरा मेंटेनेस किया जाता है ताकि मैं बाद में
लगातार बिजली उत्पादन कर सकूं। तुम भी अपने सभी विषयों का टाइम टेबल बनाकर अमल
करोगे तो सफलता तो मिल कर रहेगी। मुझ बिजली घर में जो भी कार्य होते हैं उनका
रिकॉर्ड रखा जाता है। रिकार्ड एक प्रूफ है कि यह कार्य किया गया है। तुम भी जो
कुछ पढ़ते हो उसका रिकॉर्ड रखने की आदत बना लो। डायरी नोट बुक में पेन से लिख
लो कि क्या पढ़ा। लिखे हुए नोट्स परीक्षा पूर्व रिवीजन के लिए उपयोगी होंगे।
मुझ परमाणु बिजली घर में कुछ एरिया रेडिएशन विकिरण वातावरण में होते हैं। मेरे
कर्मचारी रेडिएशन विकिरण वातावरण में काम करने जाने से पहले वर्क शॉप में पूरी
रिहर्सल कर लेते हैं एवम विकिरण वातावरण में पूरी तैयारी एवम सुरक्षा कवच
प्लास्टिक सूट रेस्पिरेटर इत्यादि के साथ स्वास्थ्य भौतिकी विभाग के निर्देशों
का पालन करते हुए अनुमत समय के लिए जाते हैं ताकि काम भी सही हो एवम विकिरण
डोज भी कम से कम लगे। तुम भी परीक्षा से पूर्व मॉडल पेपर हल कर रिहर्सल कर
सकते हो एवम परीक्षा हॉल में पूरी सावधानी के साथ बिना मोबाइल के एवम अन्य
नियमों का पालन कर निर्धारित समय में पूरा पेपर कर चेक भी कर सकते हो। मुझ
बिजली घर में परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन का पालन
करना अनिवार्य है। मुझ बिजली घर में उत्पादन प्रक्रिया के लिए निर्धारित
मापदंडों का सतर्कता से पालन करना अनिवार्य है। तुम भी अपने विषय की कक्षा छह
से बारह तक की एन सी ई आर टी अथवा स्टेट बोर्ड की पुस्तकें पढ़ लोगे तो
परीक्षा में सफलता मिलेगी ही। कोचिंग संस्थान के नोट्स गाइड हेल्प बुक के साथ
पाठ्य पुस्तकें अवश्य पढ़ लिया करो। नीव मजबूत हो जायेगी। मुझ बिजली घर में
कोई समस्या आती है तो उस पर मंथन कर मूल कारण का पता लगाकर ठीक किया जाता है।
परीक्षा में तुम्हें सफलता नहीं मिल सके तो एक सीख मिलेगी। स्वयं चिंतन मनन
करें एवम अपनी गलती सुधार लें ताकि अगली परीक्षा में सफलता प्राप्त हो।
संक्षेप में मैने तुम्हें अपने अनुभव से कुछ सुझाव दिए हैं। पालन करने का
प्रयास करें। सफलता मिलेगी ही। शुभकामना। तुम सबको बिजली देने वाला एक परमाणु बिजली घर।

— दिलीप भाटिया 

*दिलीप भाटिया

जन्म 26 दिसम्बर 1947 इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और डिग्री, 38 वर्ष परमाणु ऊर्जा विभाग में सेवा, अवकाश प्राप्त वैज्ञानिक अधिकारी