समाचार

गूंज की ऑनलाइन कवि गोष्ठी

हिंदी के प्रयोग, प्रचार व प्रसार को बढ़ावा देने की अनवरत कोशिश करें- वरिष्ठ बाल कवि:नरेंद्र सिंह नीहार*
 
वतन जब तक सुरक्षित है, सलामत जिन्दगी समझो..। हल्दौर।
अग्रणी साहित्यिक संस्था हिंदी की गूंज की महाराष्ट्र शाखा द्वारा ऑनलाइन एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कवि/ कवयित्रियों ने हिंदी का गुणगान किया तथा विभिन्न विषयों पर अपनी भावनाएँ व काव्य रचनाएं प्रस्तुत कर समा बांध दिया। वरिष्ठ बालकवि व हिंदी की गूंज संस्था के संयोजक नरेंद्र सिंह नीहार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संस्था से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाने सहित हिंदी के प्रयोग, प्रचार व प्रसार को बढ़ावा देने की बात कही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ भूपेंद्र कुमार सिंह संजय ने बेटा पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश दिया।
गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर, डॉ वर्षा महेश द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया।
*लम्हे जो मिली खुशी के, बांध लो आंचल में। *
*किसे खबर कब घुल जाए, बहते गम के काजल में।।* -सुप्रसिद्ध समाजसेवी लता विनोद नोवाल
*कौन कहता है मैं तन्हा हूं, मेरी धड़कनें मेरे साथ हैं।* – डॉ ममता श्रीवास्त
कार्यक्रम का बड़ी कुशलता से संचालन करते हुए सपना कुमार मनोज ने कहा-
**सब केवल कहते हैं सुनता कोई नही। मुझसे माँग लेते हैं मेरा देता कोई* नहीं।। *
शोभा पाठक  ने कहा कि-
पित्र ऋण से मुक्ति, युक्ति आज  निश्चय करें।
अंजलि में जल भरकर, अंगुष्ठ और अर्पण करें।।
कवि व साहित्यकार नरेंद्र सिंह नीहार ने कहा-
*पर्वत घाटी मैदानों में, कच्छ कछार पठारों में।अपनी हिन्दी अब गूँजेगी, सागर की जलधारों में।।*
     *शीतल बागले जी ने कहा-हिंदी को आगे बढ़ाना है, उन्नती की राह ले जाना है। -*
***डॉ वर्षा महेश ने कहा- तिरंगा प्यार है.., बच्चन की मधुशाला, साथ नीरज का भाला।तिरंगा प्यारा है..। *
रश्मि मिश्रा ‘रश्मि’ ने कहा –**वतन जब तक सुरक्षित है*सलामत जिन्दगी समझो..। *
 संचालन सपना कुमार व शोभा पाठक ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम में बिजनौर से जुड़े हिंदी की गूंज संस्था के मीडिया प्रभारी प्रमोद चौहान प्रेम, प्रसिद्ध उद्घोषक भाई खेमेंद्र सिंह चंद्रावत, डॉ पूर्णिमा, जीसी जोशी, निर्मला जोशी एवं भावना अरोड़ा ‘मिलन’आदि ने उत्साह वर्धन किया।

भावना अरोड़ा ‘मिलन’

अध्यापिका,लेखिका एवं विचारक निवास- कालकाजी, नई दिल्ली प्रकाशन - * १७ साँझा संग्रह (विविध समाज सुधारक विषय ) * १ एकल पुस्तक काव्य संग्रह ( रोशनी ) २ लघुकथा संग्रह (प्रकाशनाधीन ) भारत के दिल्ली, एम॰पी,॰ उ॰प्र०,पश्चिम बंगाल, आदि कई राज्यों से समाचार पत्रों एवं मेगजिन में समसामयिक लेखों का प्रकाशन जारी ।