लघुकथा

आवारा पशु

“अरे श्यामा , कहां दौड़ी चली जा रही हो।कल तो तुम बहुत मस्त हो रही थी।तुमसे चलने की ही नहीं बन रही थी। बहुत माल खाया तो बहुत भाव खा रही थी।”
“कल्लू,तुझे तो मुझसे शुरू से ही ईर्ष्या रही है। कल कोई त्यौहार था तो लोगों ने दान-पुण्य के लिए मुझे भरपूर खिलाया-पिलाया।जब घर-घर में मुझे रोटी हाथों से खिलाई जाती है और मुझे लोग प्रणाम करते हैं तो तूझे जलन होती है। तुझे तो रोटी फैंककर दी जाती है और कई मौकों पर तो लोग तुझे पीछे से लात भी मार देते हैं।”
“अरे श्यामा ज्यादा भाव मत खा।वह तो कोई त्यौहार आ जाता है तो लोग दान-पुण्य कमाने के चक्कर में मोहल्ले में इधर-उधर घुम-फिरकर तुझे ढूंढ़ लेते हैं और उस समय गोमाता का दर्जा दे देते हैं वरना तो लट्ठ ही बरसाते हैं। मुझे लगता है कि अभी भी तू लट्ठ खाकर ही भागी चली जा रही है। जबकि तूझे मालूम है कि मैं मोहल्ले में अंजान लोगों को घुसने नहीं देता हूं और रात में पूरे मोहल्ले में चौकस निगाह रखता हूं।तभी तो हर घर से मुझे रोटी मिलती है।तेरी पूछपरख तो बस तीज-त्यौहार पर ही होती है जबकि मेरी पूछपरख रोजाना होती है।”
“हां,तेरी बात से इंकार नहीं है । फिर भी हमें किसी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए क्योंकि आजकल स्वार्थी मनुष्य ने हमें नाम तो आवारा पशु ही दे रखा है।” ठंडी सांस भरते हुए श्यामा गाय ने कहा और वह अपने रास्ते चलती बनी और कल्लू कुत्ता खामोशी से इधर उधर ताकने लगा।

*डॉ. प्रदीप उपाध्याय

जन्म दिनांक-21:07:1957 जन्म स्थान-झाबुआ,म.प्र. संप्रति-म.प्र.वित्त सेवा में अतिरिक्त संचालक तथा उपसचिव,वित्त विभाग,म.प्र.शासन में रहकर विगत वर्ष स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ग्रहण की। वर्ष 1975 से सतत रूप से विविध विधाओं में लेखन। वर्तमान में मुख्य रुप से व्यंग्य विधा तथा सामाजिक, राजनीतिक विषयों पर लेखन कार्य। देश के प्रमुख समाचार पत्र-पत्रिकाओं में सतत रूप से प्रकाशन। वर्ष 2009 में एक व्यंग्य संकलन ”मौसमी भावनाऐं” प्रकाशित तथा दूसरा प्रकाशनाधीन।वर्ष 2011-2012 में कला मन्दिर, भोपाल द्वारा गद्य लेखन के क्षेत्र में पवैया सम्मान से सम्मानित। पता- 16, अम्बिका भवन, बाबुजी की कोठी, उपाध्याय नगर, मेंढ़की रोड़, देवास,म.प्र. मो 9425030009