गीत/नवगीत

ओ वसंत के राही

ओ वसंत के राही मस्त हो, पतझड़ को तुम भूल न जाना,
पतझड़ के पलने में पलकर, यह वसंत आ पाया है.
पतझड़ के कष्टों में भी खुश, रहना इसने सिखाया है,
धैर्य से समय का इंतजार कर, जीवित यह रह पाया है.
इन कष्टों से घबराकर भी, पतझड़ को वह रोक न पाता,
इसीलिए सुंदर रंगों से, रूप वसंत ने सजाया है.
जब तक पात पुराने न झड़ते, नव किसलय कैसे आ पाते!
उन्हीं पुरातन पत्तों पर चल, नव वसंत खिल पाया है.
रति ने फूलों के गहने पहने, मादकता की आभा है,
कुसुम-धनुष ले कामदेव ने, तीन लोक को नापा है.
नवल प्रेम का परचम लेकर, फिर वसंत लहराया है,
प्रेम-संदेशा धरा-गगन को, देकर यह हर्षाया है.
शीतल-मंद-सुगंधित वायु, ले यह मौसम आया है,
फूली सरसों, सुमन खिले पर, वसंत नहीं इतराया है.
पतझड़ के पलने में पलकर, ऋतु वसंत ने आना है,
ओ वसंत के राही मस्त हो, पतझड़ को नहीं भुलाना है.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “ओ वसंत के राही

  • *लीला तिवानी

    आज 5 फरवरी बसंत पंचमी का पावन पर्व है. इस दिन माता सरस्वती की विशेष पूजा की जाती है. इसके पीछे मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती प्रकट हुई थीं. यही कारण है कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. बसंत पंचमी से ही बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है. इस दिन पीले कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. बसंत पंचमी वीरों के अभिनंदन दिवस के रूप में भी मनाई जाती है.

Comments are closed.