बाल कविताशिशुगीत

वैलेनटाइन डे (चार बाल गीत)

1. हर दिन वैलेनटाइन डे

एक डाल पर दो चिड़ियाएं,
मस्त मगन थीं प्रेम-प्यार में,
इधर नशीली वसंत की ऋतु,
उधर वैलेनटाइन डे बहार में.
तुम हो मेरी सोन चिरैया,
तुम क्या राजकुंवर से कम हो!
आओ दुनिया को सिखलाएं,
प्रेम से वैलेनटाइन डे हर दिन हो.

 

2. चॉकलेट डे

ममी आया चॉकलेट डे,
एक चॉकलेट के पैसे दे,
एक चॉकलेट भैया से लूंगा,
चॉकलेट एक पापा देंगे.
एक चॉकलेट मैडम को दूंगा,
एक चॉकलेट छोटी बहिना को,
एक चॉकलेट मैं भी खाऊंगा,
ऐसे मनाऊंगा उत्सव को.

3. प्यार आपका हर दिन पाता

कितना अच्छा होता ममी,
हर दिन चॉकलेट डे ‘गर होता,
तुम दे देती चॉकलेट मुझको,
जब भी मैं रूठकर रोता.
बार-बार मैं रूठता और फिर
कभी मानता कभी मनाता,
इसी तरह हर दिन ममी जी,
प्यार आपका हर दिन पाता.

4. प्रॉमिस डे

प्रॉमिस डे आज आया है,
वादा मुझे भी करना है,
छोटा बच्चा हूं तो फिर क्या!
सबके दुःख को हरना है.
आज्ञा बड़ों की मैं मानूंगा,
छोटों का रखूंगा ध्यान,
स्वच्छता सब जगह रखूंगा,
देश का मान मेरा सम्मान.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “वैलेनटाइन डे (चार बाल गीत)

  • *लीला तिवानी

    चॉकलेट और हम
    वैसे सिर्फ Valentines Week के साथ ही जुड़े होने के कारण चॉकलेट को रोमांस से नहीं जोड़ा जाता है, बल्कि सदियों पहले से इसे इश्क जाहिर करने और रोमांस बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। वैसे साइंस ने भी इस स्वीट और रोमांटिक फीलिंग्स के बीच में कनेक्शन तलाशा है। कई स्टडीज में ये सामने आ चुका है कि चॉकलेट खाने पर कैसे Romance और बढ़ सकता है या फिर किसी में इसकी चाह पैदा कर सकता है। साइंस ने भले ही इसे अब माना हो, लेकिन रोमांस के साथ चॉकलेट का नाता पुराना है। जानकारी के मुताबिक, एज़टेक का राजा Montezuma अपने रोमांटिक एनकाउंटर्स को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कोको बीन्स का भरपूर सेवन करता था। इसे उनके सेंशुअल और फिजिकल अराउजल के साथ भी जोड़ा जाता है। सिरदर्द और विशेषकर माइग्रेन के लिए चॉकलेट एक कारगर इलाज के समान है.

Comments are closed.