कविता

भारत

देश हमारा हिंदुस्तान
हमें जान से प्यारा है
तिंरगा हमारी शान है
ये हिंदुस्तान हमारा है
कृष्ण राम तुलसी जैसे
महापुरषो की तपोभूमि
धन्य है माटी हिंदुस्तान की
ये हिंदुस्तान हमारा है
सुभाष भगत राजगुरु जैसे
वीर और निडर सपूत दिए
सीने पर गोली  खाकर  वीरो ने
ये आजादी हमे दिलवायी है
शहीद हुए वीर जहाँ पर
ये मेरा हिंदुस्तान है
सरहद पर बैठे सीना ताने
दुश्मन के आगे सर न झुकाए
बैठे है देश के रक्षक बनकर
ऐसे वीरो को सलाम है
ये मेरा हिंदुस्तान है
यहां सब रहते मिलजुलकर
एकता  भाई चारे की मिसाल है
गुरुग्रंथ साहिब गीता और कुरान है
सारे विश्व मे मेरा भारत महान है
सत्य अहिसा प्रेम का ये
विश्व शांति का दूत है
सबसे प्यारा सबसे निराला
ये मेरा हिंदुस्तान है
— पूनम गुप्ता

पूनम गुप्ता

मेरी तीन कविताये बुक में प्रकाशित हो चुकी है भोपाल मध्यप्रदेश