वक्त: दो पहलू
वक्त बहुत बुरी बला है
वक्त ऐसे उड़ जाता है
जैसे जमीं पर खड़े होकर
वायुयान को उड़ते देखो
तो वायुयान पल भर में
आंखों से ओझल हो जाता है
वक्त को नीचे से देखो
तो वक्त फुर्र से उड़ जाता है
हाथ नहीं आता है.
वक्त बहुत अच्छी नेमत है
वक्त पर सवार हो जाओ
तो वक्त अपना हो जाता है
ठीक उसी तरह जैसे
आप वायुयान में यात्रा करते समय
खिड़की से झांक रहे हों
तो वायुयान बहुत धीरे-धीरे
घिसटकर चलता लगता है
जब कि वह आठ-नौ सौ
किलोमीटर प्रति घंटा गतिमान होता है.