कविता

मानव जीवन को दुष्परिणामों से बचाना है

वैश्विक मंचों पर सहभागिता और सक्रियता से
जलवायु परिवर्तन की समस्याओं का हल
उपाय साझा कर मिलकर निकालना है
मानव जीवन को दुष्परिणामों से बचाना है
भारत पर्यावरण चुनौतियों से निपटने
1972 से यूएनईपी के साथ जुड़ा हुआ है
यह पर्यावरण पर अग्रणी वैश्विक आवाजों
में से महत्वपूर्ण आवाज है
यूएनईपी पर्यावरण देखभाल में भागीदारी
को प्रोत्साहित देने महत्वपूर्ण काम करता है
नेतृत्व प्रधान कर प्रेरित करके सूचना
पहुंचाने और प्रेरित कर उत्साहित करता है
यूएनईपी की सराहनीय सक्रियता अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग
को मजबूत करने जलवायु परिवर्तन जैवविविधता
के सहयोग को मजबूत करने प्रदूषण कचरे से निपटने पर्यावरण में चुनौतियों का समाधान सामूहिक करना है
— किशन सनमुुख़दास भावनानी

*किशन भावनानी

कर विशेषज्ञ एड., गोंदिया