समाचार

‘हिंदी साहित्य के आधुनिक साहित्यकार एवं उनकी रचनाएं’ में प्रकाशित हुए राजीव डोगरा

कांगड़ा के भाषा अध्यापक एवं युवा कवि लेखक राजीव डोगरा की कविताएं फॉरेवर स्टार बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं हॉप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज पुस्तक ‘हिंदी साहित्य के आधुनिक साहित्यकार एवं उनकी रचनाएं’ में प्रकाशित हुई। यह पुस्तक संगम अकादमी एवं पब्लिकेशन के संस्थापक ओमप्रकाश लववंशी संगम द्वारा संपादित की गई है। इस पुस्तक में शामिल होने पर राजीव को विश्व हिंदी साहित्य रत्न 2023 भी मिल चुका है।राजीव डोगरा वर्तमान में भाषा अध्यापक के रूप में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में कार्यरत हैं। गौरतलब है कि राजीव डोगरा इससे पहले भारत के विश्व रिकॉर्ड्स IWR फाउंडेशन(बुलंदी साहित्य समिति द्वारा करवाया गया वर्ल्ड रिकॉर्ड वर्चुअल कवि सम्मेलन )तथा वज्र वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (विश्व की सबसे बड़ी संकलन पुस्तक) में भी शामिल हो चुके हैं। राजीव डोगरा को इस उपलब्धि पर उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने बहुत बधाई दी तथा ऐसे ही अपने राज्य तथा विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

— राजीव डोगरा

*डॉ. राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश Email- Rajivdogra1@gmail.com M- 9876777233