कविता

वक्त मिले तो पढ़ लेना

एक गुजारिश आप सबसे हैशायद आपके लिए मुश्किल भी है,फिर भी अपनी बात रखता हूँआप सबसे कहता हूँसमय निकालने के लिए नहीं कहता हूँ।गलती से भी यदि कहीं थोड़ा सा वक्त मिले तो पढ़ लेनाअपने जीवन के पुराने पन्नों कोऔर विचार करना उन बीते हुए लम्हों मेंअपनी कारगुजारियों के बारे में।क्या सही, क्या ग़लत था?क्या कठिन, क्या सरल था?क्या कर्तव्य, क्या अधिकार था?क्या जरुरी, क्या बेकार था?क्या जिम्मेदारी थी और क्या जरुरी था?क्या गैर जरूरी और क्या मजबूरी थी?न किसी से कुछ कहना है, न किसी को कुछ बताना हैन सफाई देना, न मजबूरी बताना हैन संकोच करना है, न शर्मिंदा होना हैसब कुछ खुद ही जानकर रह जाना हैअपने आप से ही सवाल जवाब करना है।बस! वक्त मिले तो पढ़ लेना भर हैन पढ़ने के लिए वक्त नहीं मिला काबहाना भी तो भरपूर है,पर इसमें भला आपका कसूर क्या है?सारा का सारा कसूर वक्त का है।

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921