क्षणिका

रफू (क्षणिका)

कपड़े की छतरी में छेद हो जाए,
तो दर्जी-रफूगर रफू कर देते हैं,
रिश्तों में छेद हो जाए,
तो दोस्त अच्छे रफूगर सिद्ध होते हैं,
ओज़ोन सुरक्षा कवच है.
ओज़ोन की छतरी में छेद हो जाए,
तो रफू कैसे करें?
जब जीना ही दूभर हो जाए,
तो बिन मौत मरें!

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244