कुछ तो बदल रहा है
ठीक ही तो है कुछ तो बदल रहा हैपर कुछ ही नहीं बहुत कुछ बदल रहा है,आंखें फाड़कर देखिएसब कुछ साफ़ साफ़ दिखेगा।क्या आपको नहीं दिख रहाहमारा आपका रहन सहन बदल रहा हैसभ्यता संस्कार आचार विचार बदल रहा हैहर किसी का बात व्यवहार बदल रहा है,मानवीय मूल्यों का आधार बदल रहा हैछोटे बड़े में संवाद का अंदाज बदल रहा हैबड़े बुजुर्गो का भाव बदल रहा हैअनाथालय, वृद्धाश्रम का भाव बदल रहा हैअनाचार अत्याचार, भ्रष्टाचार का अंदाज बदल रहा हैशिष्टाचार का अंदाज बदल रहा हैबहन बेटियों के प्रति व्यवहार बदल रहा हैअपनों का अपनों से लगाव बदल रहा हैराजनीति का इतिहास भूगोल बदल रहा हैनेताओं का जनता के प्रति व्यवहार बदल रहा हैजनता के भी जीने का अंदाज बदल रहा हैदेश दुनिया का आपसी समन्वयस्वार्थ की चाशनी में रंग बदल रहा है।देश बदल रहा है, दुनिया बदल रही हैसच के कहें तो आज हमारा आपकापरिवार, समाज, देश दुनिया, जाति धर्म काचाल चरित्र चेहरा बदल रहा है।