गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

लिखो आज मन मेरे कोई ग़ज़ल तुम।

न करना कभी मेरी आंखें सजल तुम।।

उन्हें याद करना मिले जो सफ़र में।

न दौलत न शोहरत न उनके महल तुम।

जो करके सितम बन गए हैं सितमगर।

पलट कर न करना कभी फिर दख़ल तुम

जुदा हो गए हमसे जो भी मुसाफिर।

कभी उनके खातिर न जाना मचल तुम।।

जो मिल जाए तुम्हें सफर में दोबारा।

भटक फिर न जाना न करना पहल तुम।।

मुहब्बत में जो दर्द देकर चलें हैं।

मिलों उनसे ख्वाबों में भी कुछ सॅंभल तुम।।

 छुपा करके रखना मुहब्बत को अपनी।

न ख्वाहिश को करना कभी भी प्रबल तुम।।

— प्रीती श्रीवास्तव

प्रीती श्रीवास्तव

पता- 15a राधापुरम् गूबा गार्डन कल्याणपुर कानपुर