कविता

रंगों का त्योहार

फाल्गुन मास की
पूर्णिमा के दिन
भारतवासी मिलकर
मनाते हैं एक त्योहार

सद्भाव और एकता से
रंगों के रंग में रंगकर
खुशियों का बोचार करते हैं
इस होली के त्योहार

प्रहलाद नामक बालक
बुराई को सच्छाई से
जीतने की वजह से
मनाते हैं होली त्योहार

मित्रता और आपसी प्रेम से
इस मिलन के त्योहार में
दिखाती हैं पूरे दुनिया को
भारतियों की संस्कृति

— तारुका निर्माणी, श्री लंका

तारुका निर्माणी, श्री लंका

Email - tharukanirmani2@gmail.com