संजय वर्मा “दृष्टि” को सम्मान
सारासच,दिल्ली वार्ता,हमारी वाणी मंच से लेखन क्षेत्र में आठवां स्थान
राष्ट्रीय हिन्दी मीडिया मंच “सारासच” प्रतिवर्ष देश और प्रदेश की विशिष्ठ प्रतिभाओं को राष्ट्रीय प्रतिभा उपलब्धि अवॉर्ड 2021 से सम्मानित करता आरहा है | नई दिल्ली गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया सोशल मीडिया पर सर्वे अनुसार चीफ एडिटर सारासच (राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र ),दिल्ली वार्ता(राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका ), को फाउंडर हिंदी वाणी(हिंदी मासिक पत्रिका ) की और से चीफ ऐडमिरर इन चीफ सलीम अहमद सिद्दकी के द्धारा जनवरी में आयोजित प्रतियोगिता में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को राष्ट्रीय हिंदी साहित्य की और से योर पेन योर वॉइस साहित्य लेखन क्षेत्र में”आजादी”विषय पर उत्कृष्ट लेखन के लिए देश में आठवां स्थान प्राप्त किया है
सारासच,दिल्ली वार्ता,हमारी वाणी मंच से लेखन क्षेत्र में तीसरा स्थान
राष्ट्रीय हिन्दी मीडिया मंच “सारासच” प्रतिवर्ष देश और प्रदेश की विशिष्ठ प्रतिभाओं को राष्ट्रीय प्रतिभा उपलब्धि अवॉर्ड 2021 से सम्मानित करता आरहा है | नई दिल्ली गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया सोशल मीडिया पर सर्वे अनुसार चीफ एडिटर सारासच (राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र ),दिल्ली वार्ता(राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका ), को फाउंडर हिंदी वाणी(हिंदी मासिक पत्रिका ) की और से चीफ ऐडमिरर इन चीफ सलीम अहमद सिद्दकी के द्धारा फरवरी में आयोजित प्रतियोगिता में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को राष्ट्रीय हिंदी साहित्य की और से योर पेन योर वॉइस साहित्य लेखन क्षेत्र में”अमीर”विषय पर उत्कृष्ट लेखन के लिए देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है
कलम की खनक फाउंडेशन द्वारा सम्मानित
कलम की खनक फाउंडेशन(पंजी) साहित्य,संस्कृति, कला द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में व प्रदत विषय जब प्यार हुआ था पर उत्कृष्ट सृजन करने पर मंच की डॉ.कनकलता जैन संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष योग चिकित्सक एवं आंतरिक अभियंता द्वारा दिनांक 5-2-2025 को संजय वर्मा “दृष्टि” को सम्मान से विभूषित कर मंच उनके उज्ज्वल साहित्यिक भविष्य की कामना करता है ।
काव्य विभूति सम्मान
सोशल मीडिया पर माँशारदेकाव्यमंच परिवार द्वारा आयोजित काव्य पंक्ति प्रतियोगिता में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दृष्टि” जिन्होंने प्रदत्त विषय -एक राह एक लक्ष्य है” पर अपनी उत्कृष्ट रचना को मंच पर सांझा किया जाकर सर्वश्रेष्ठ उत्तम सृजन कर काव्य विभूति सम्मान प्राप्त किया। सम्मान पत्र मंच के अध्यक्ष-ओंकारसिंह चौहान, मुख्य संरक्षक-सोहनलाल शर्मा प्रेम,मुख्य सलाहकार-डॉ मोहन सिंह कुशवाह,संरक्षक-डॉ अमेन्द्र कुमार वर्मा,उपाध्यक्ष-त्रिलोकचंद्र शर्मा, संरक्षक-राघवेन्द्र कुमार शर्मा,सचिव-उमानाथ त्रिपाठी,संस्थापक-किशोर सैनी महासचिव-बाबूलाल वर्मा, द्वारा प्रदान किया जाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की
विचारक्रांति गौरव सम्मान 2025
विचारक्रांति साहित्य परिषद सिंगरौली मप्र जो कि भारत सरकार की पंजीकृत संस्था है।जीवन पर्यन्त साहित्य सेवा के निरंतर कार्य करने हेतु ,साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य जो कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा के सहयोग के तहत फेसबुक पर आयोजित विचारक्रांति कविता लेखन प्रतियोगिता में सहभागिता कर साहित्य जीवन के विचारों व अनुभवों को मंच पर कर मंच का मान बढाया को देखते हुए मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दृष्टि” को विचारक्रांति सर्वहितकारी मंच के संयोजक राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति द्वारा विचारक्रांति गौरव सम्मान 2025 के सम्मान सम्मानित किया जाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
अथर्व इंडिया अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान द्वारा सम्मानित
अथर्व इंडिया अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान लेखराज इंदिरा नगर लखनऊ उप्र द्वारा दिनांक 9 फरवरी 25को आयोजित सनातन संस्कृति ज्ञान परीक्षा में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” द्वारा सहभागिता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु संस्थान के संस्थापक,निदेशक-सर्वेश कुमार तिवारी,राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजक द्वारा सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
विचारक्रांति उत्तम रचनाकार सम्मान 2025
विचारक्रांति साहित्य परिषद सिंगरौली मप्र जो कि भारत सरकार की पंजीकृत संस्था है।जीवन पर्यन्त साहित्य सेवा के निरंतर कार्य करने हेतु ,साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य जो कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा के सहयोग के तहत फेसबुक पर पंचम दिवस को आयोजित व्यंग्य कविता लेखन प्रतियोगिता में सहभागिता कर श्रेष्ठ लेखन से मंच का मान बढाया को देखते हुए मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दृष्टि” को विचारक्रांति सर्वहितकारी मंच के संयोजक राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति द्वारा उत्तम रचनाकार सम्मान 2025 के सम्मान सम्मानित किया जाकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
सहभागिता प्रमाण पत्र
हमरुह पब्लिकेशन हाउस नईदिल्ली युवाओं की शक्ति संकलन में सहलेखक की सहभागिता करते हुए प्रकाशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सहभागिता प्रमाण पत्र मंच संस्थापक,संचालन-अभिसार गांगुली,संपादक-राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति के द्वारा प्रदान किया गया।साथ ही यह कामना की जीवन की लेखनीय यात्रा उज्ज्वल व अद्वितीय हो।
सारासच,दिल्ली वार्ता,हमारी वाणी मंच से लेखन क्षेत्र में तीसरा स्थान
राष्ट्रीय हिन्दी मीडिया मंच “सारासच” प्रतिवर्ष देश और प्रदेश की विशिष्ठ प्रतिभाओं को राष्ट्रीय प्रतिभा उपलब्धि अवॉर्ड 2021 से सम्मानित करता आरहा है | नई दिल्ली गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया सोशल मीडिया पर सर्वे अनुसार चीफ एडिटर सारासच (राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र ),दिल्ली वार्ता(राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका ), को फाउंडर हिंदी वाणी(हिंदी मासिक पत्रिका ) की और से चीफ ऐडमिरर इन चीफ सलीम अहमद सिद्दकी के द्धारा आयोजित प्रतियोगिता में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को राष्ट्रीय हिंदी साहित्य की और से योर पेन योर वॉइस साहित्य लेखन क्षेत्र में”प्यार”विषय पर उत्कृष्ट लेखन के लिए तीसरा स्थान प्राप्त किया है |
विचारक्रांति विचार साधक साहित्य 2025 सम्मान
विचारक्रांति साहित्य परिषद सिंगरौली मप्र जो कि भारत सरकार की पंजीकृत संस्था है।जीवन पर्यन्त साहित्य सेवा के निरंतर कार्य करने हेतु ,साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य जो कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा के सहयोग के तहत फेसबुक पर आयोजित प्रतीक चिन्ह लेखन प्रतियोगिता में सहभागिता कर श्रेष्ठ विचार लेखन से मंच का मान बढाया को देखते हुए मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दृष्टि” को विचारक्रांति सर्वहितकारी मंच के संयोजक राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति द्वारा विचार साधक सम्मान 2025 के सम्मान सम्मानित किया जाकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा साहित्य रत्न
हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था उत्तरप्रदेश इकाई द्वारा आयोजित साप्ताहिक प्रतियोगिता में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” द्वारा सहभागिता हेतु साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया।सम्मान पत्र संस्था के संस्थापक-निर्दोष जैन,संस्थापिका-बीना गोयल,अध्यक्ष-प्रतिमा पाण्डेय,उपाध्यक्ष-शिखा पाण्डेय द्वारा प्रदान किया जाकर उज्ज्वल साहित्य भविष्य की कामना की।
सारासच,दिल्ली वार्ता,हमारी वाणी मंच से लेखन क्षेत्र में छटा स्थान
राष्ट्रीय हिन्दी मीडिया मंच “सारासच” प्रतिवर्ष देश और प्रदेश की विशिष्ठ प्रतिभाओं को राष्ट्रीय प्रतिभा उपलब्धि अवॉर्ड 2021 से सम्मानित करता आरहा है | नई दिल्ली गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया सोशल मीडिया पर सर्वे अनुसार चीफ एडिटर सारासच (राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र ),दिल्ली वार्ता(राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका ), को फाउंडर हिंदी वाणी(हिंदी मासिक पत्रिका ) की और से चीफ ऐडमिरर इन चीफ सलीम अहमद सिद्दकी के द्धारा जनवरी में आयोजित प्रतियोगिता में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को राष्ट्रीय हिंदी साहित्य की और से योर पेन योर वॉइस साहित्य लेखन क्षेत्र में”यादे”विषय पर उत्कृष्ट लेखन के लिए देश में छटा स्थान प्राप्त किया है |संजय वर्मा “दॄष्टि ” को(मध्यप्रदेश ) में छटा स्थान लेखन क्षेत्र प्राप्त किए जाने पर मंच ने उन्हें विजेता सम्मान से विभूषित किया जाकर मंच उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ।