सामाजिक

आशा

एक ऐसा भाव जो जीवन में खुशियों और उत्साह का संचार करता है आशा के बिना जीवन अधूरा सा नीरस बन के रह जाएगा रह जाएगा आशा एक प्रकाश पुंज प्रकाश पुंज है, उम्मीद की एक किरण है और विश्वास का एक दीपक है।जिसकी ज्योति सदैव इंसान के जीवन में नई उम्मीद नया विश्वास दिलाता रहता है
यदि हमारे जीवन में आशा न हो तो यह जीवन नीरस हो जीवन नीरस हो जाएगा।इंसान जीवन के भाव खो देगा और उसके जीवन में अविश्वास,डर और आगे बढ़ने के ललक भी खत्म हो जाएगी।इंसान जीते जी मृत प्राय सा हो जाएगा, फिर ना वह जीवन में वह जीवन में जीवन में आगे बढ़ सकेगा और ना ही उसके जीवन में उत्साह और विश्वास की परंपरा ही जीवित रह पाएगी।
संसार में आशा उम्मीदों की किरण और भविष्य का विश्वास दिलाने के लिए बहुत ही आवश्यक है।छोटी सी आशा मृतप्राय जीवन में भी उम्मीदों की एक नई रोशनी का संचार कर देती है।
इसलिए आशा जीवन के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी है है और आवश्यकता भी। आशा के भरोसे इंसान बड़े बड़े लक्ष्य लक्ष्य छोटे छोटे कदम उठाकर कदम उठाकर भी हासिल कर लेता है इसलिए जीवन में आशा का होना होना और बनाए रखना दोनों बहुत ही आवश्यक है।
— सुधीर श्रीवास्तव

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921