धर्म-संस्कृति-अध्यात्म

जानिए कितनी गीतायें हैं हिन्दू धर्म में

साधारण हिन्दू को ‘ गीता’का नाम सुनते है श्री कृष्ण द्वारा उपदेशित श्रीमदभगवद गीता का ही स्मरण होता है । परन्तु श्रीमदभगवद एक मात्र गीता नहीं है 25 से अधिक गीतायें और उपलब्ध है , जिनके नाम मैं आपको बता रहा हूँ-

पिंगला गीता,पराशर गीता,वक् गीता,कपिल गीता,ब्राह्मण गीता,ईश्वर गीता,शंपाक गीता,बाध्य गीता,विचार्व्य गीता, अष्टावक्र गीता, उत्तर गीता, हारित गीता, हंश गीता, अवधूत गीता, गणेश गीता, सप्तशती गीता, पांडव गीता,ब्रह्म गीता, भिक्षु गीता, यम गीता,राम गीता,शिव गीता ,सूत गीता,गर्भ गीता,सूर्य गीता आदि।

श्रीमद भगवत गीता का सर्वप्रथम आदि शंकराचार्य ने भाष्य किया था जी कारण इसे इतनी प्रसिद्धि मिले, अपने वेदांत मत की स्थापना में उन्होंने गीता के दर्शन का भरपूर उपयोग किया ।

संजय कुमार (केशव)

नास्तिक .... क्या यह परिचय काफी नहीं है?

One thought on “जानिए कितनी गीतायें हैं हिन्दू धर्म में

  • विजय कुमार सिंघल

    मुख्य गीता तो श्रीमद भगवद्गीता ही है. अन्य गीताएँ या तो उनकी व्याख्या हैं या उसकी नक़ल हैं. वैसे किसी भी वस्तु के आध्यात्मिक ज्ञान की पुस्तिका या पुस्तक के भाग को गीता कह दिया जाता है. जैसे राम चरित मानस की कुछ चौपाइयों को ‘राम गीता’ कहा जाता है.

Comments are closed.