कविता

भावों की सरिता…

भावों की सरिता की
थाह, नहीं कोई ,
नहीं ,कोई छोर !
एक बार, डूबने के,बाद ,
अंतहीन ,दिशाहीन हो,
मन, विचरता, है!
बेशकीमती, अनमोल,
खज़ाने,रिश्तों के !
हीरे- मोतीयों से ,जगमगाते है !
नफ़रतों की, बाढ में, बह जो,
समय की, नदी में, समाहित ,
हो गये !
पर उनकी, कल-कल करती,
सुमधुर ध्वनि , प्रायः कानो मेेें ,
गुजंन ,करती !
मन की आँखों, पर चढा,
नफ़रत का, चशमा,
ओर कानों ने, जिसे सुनकर भी,
अनसूना किया!
पर आज मन, बहा ले गया,
भावों की सरिता में!
मन का, कोना-कोना, यहाँ,
रिश्तों कि, पावन ज्योति से,
झिल-मिला, रहा था !
क्यों बो लेते हैं,नफ़रत की दीवार, हम
इन पावन,रिशतों में !
रूह तो, सबकी ही, पाक है,
कुछ पलो की,नारजगी की, वजह से,
ये रिश्तों का, अनमोल ,
समृदध, खजाना,
नफ़रतों के गहरे, सागर मेें,
दवा, देते हैं!
ओर ऊपरी, रिशतों की ,
तलाश में,
जिंदगी, गुजारते हैं!
जहाँ हम, खोजते हैं,अपनत्व,प्रेम,
वहाँ हमें, झूठ,छलावा,
मिथ्या प्रेम,ही मिलता हैं!
इस छलावे में, बहकर हम,
भुला देते है,हमारे अपनो को!
“आशा” मोती पावन रिश्तों के,
है ये, बहुत ,अनमोल्,
बँधी हुयी है, इनसे देखो,
अंतर्मन, की डोर !
देखो झरते हैं भावों के,
कोमल झरने यहाँ !
भावों की सरिता कि,
थाह नहीं कोई ,
नहीं कोई छोर !

…राधा श्रोत्रिय “आशा”
२३-१२-२०१४
All rights reserved

राधा श्रोत्रिय 'आशा'

जन्म स्थान - ग्वालियर शिक्षा - एम.ए.राजनीती शास्त्र, एम.फिल -राजनीती शास्त्र जिवाजी विश्वविध्यालय ग्वालियर निवास स्थान - आ १५- अंकित परिसर,राजहर्ष कोलोनी, कटियार मार्केट,कोलार रोड भोपाल मोबाइल नो. ७८७९२६०६१२ सर्वप्रथमप्रकाशित रचना..रिश्तों की डोर (चलते-चलते) । स्त्री, धूप का टुकडा , दैनिक जनपथ हरियाणा । ..प्रेम -पत्र.-दैनिक अवध लखनऊ । "माँ" - साहित्य समीर दस्तक वार्षिकांक। जन संवेदना पत्रिका हैवानियत का खेल,आशियाना, करुनावती साहित्य धारा ,में प्रकाशित कविता - नया सबेरा. मेघ तुम कब आओगे,इंतजार. तीसरी जंग,साप्ताहिक । १५ जून से नवसंचार समाचार .कॉम. में नियमित । "आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समूह " भोपाल के तत्वावधान में साहित्यिक चर्चा कार्यक्रम में कविता पाठ " नज़रों की ओस," "एक नारी की सीमा रेखा"

2 thoughts on “भावों की सरिता…

  • Man Mohan Kumar Arya

    प्रशंशनीय एवं प्रेरक कविता। बधाई।

  • विजय कुमार सिंघल

    बहुत खूब !

Comments are closed.