कविता

होली नवगीत

रंगों की सौगात ले,
आई है होली
हर डाली पर खिल उठे
शोख टेसू लाल
प्रेम पुरवा से हुए
सुर्ख-सुर्ख गाल .

मैना से तोता करे
प्रेम की बोली.

झूमते हर बाग में
इंद्र्धनुषी फूल
रँग बसंती की उडी
आसमाँ तक धूल

घूमती मस्तानों की
हर गली टोली

बिखरी निर्जन वन में भी
रंगो की घटा
हरिक दिल में बस गई
फागुनी छटा

दूर है रँग भेद से
रंगों की बोली .
रंगों की सौगात ले,
आई है होली………!
— शशि पुरवार

2 thoughts on “होली नवगीत

Comments are closed.