कविता

चुनाव के फायदे

आते ही चुनाव के  नेता , छोड़ के आते सारे काम
हाथ का पंजा , साइकिल हाथी ,दक्षिण पंथी या हो  वाम
हर इंसा में उनको दीखे , अल्लाह जीसस या फिर राम
वोटर का घर उनको लगने , लगता जैसे चारो धाम

पार लगाने अपनी नॉव , चलते तरह तरह के दाँव
हाथ भी जोड़े ,माथा चूमे , और पकड़ने लगते पाँव
गली गली में शहर की  घूमे ,कूंचे कूंचे  इक  इक  गाँव
आँखों में आँसू  भर कर के , सहलाने लगते है घाव

हर दल का नेता दस्तक देता , है दर पे घडी घडी
भोली भाली जनता उनको , सुनती रहती खड़ी खड़ी
खूब चुनावी वादो की , हर कोई लगा देता है झड़ी
लोक लुभावन नारो संग ,बाते होती है बड़ी बड़ी

हरे हरे दिखला के नोट ,लगे छिपाने अपनी खोट
वोटर को भगवान् बताकर पैरो में जाते है लोट
जिसने गद्दी पे रहते में ,दे रक्खी हो सबको चोट
जनता भी भरमित हो कर के , दे देती है उनको वोट

कुछ नेता काबू में अपने ,रखने सकते नहीं जबान
कहते लिखते समय न रखते ,वो मर्यादाओ का ध्यान
आरोपो-प्रत्यारोपो के सुनने मिलते अजब बयान
सुन पढ़ शर्म से पानी पानी होने लगता हिंदुस्तान

……………..मनोज डागा “मोजू”

मनोज डागा

निवासी इंदिरापुरम ,गाजियाबाद ,उ प्र, मूल निवासी , बीकानेर, राजस्थान , दिल्ली मे व्यवसाय करता हु ,व संयुक्त परिवार मे रहते हुए , दिल्ली भाजपा के संवाद प्रकोष्ठ ,का सदस्य हूँ। लिखना एक शौक के तौर पर शुरू किया है , व हिन्दुत्व व भारतीयता की अलख जगाने हेतु प्रयासरत हूँ.

2 thoughts on “चुनाव के फायदे

  • विजय कुमार सिंघल

    बहुत खूब !

  • राम किशोर उपाध्याय

    कुछ नेता काबू में अपने ,रखने सकते नहीं जबान
    कहते लिखते समय न रखते ,वो मर्यादाओ का ध्यान
    आरोपो-प्रत्यारोपो के सुनने मिलते अजब बयान
    सुन पढ़ शर्म से पानी पानी होने लगता हिंदुस्तान—-आदरणीय डागा जी बहुत ही सुंदर और सामयिक मुक्तक लिखा है आपने ..हार्दिक बधाई

Comments are closed.