समाचार

डॉ.सुनील जाधव की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शोध-ऋतु का विमोचन

यशवंत महाविद्यालय, नांदेड -महाराष्ट्र के हिंदी साहित्यकार डॉ.सुनील जाधव जी द्वारा सम्पादित अंतर्राष्ट्रीय शोध-पत्रिका ‘’शोध-ऋतू’ का विमोचन समारोह प्रसिद्ध समीक्षक, अनुवादक, आलोचक पीपल्स महाविद्यालय के उपप्रधानाचार्य डॉ.रमा नवले जी एवं यशवंत महाविद्यालय के हिंदी विभाग प्रमुख साहित्यकार डॉ.विजयसिंह ठाकुर जी के कर कमलों से आज तिथि २४/०८ /१५ को सम्पन्न हुआ |

विमोचन के अवसर पर डॉ. रमा नवले जी ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा, ‘’ डॉ.सुनील जी का ‘’शोध-ऋतू ‘’ नांदेड कि पावन भूमि से अंतर्राष्ट्रीय मंच के रूप में उभर रहा है | इस शोध पुस्तक में विभिन्न देशों के विद्वतजनों, आलोचकों, समीक्षकों, शोधार्थियों के शोध पत्र सम्मिलित किये गये हैं | यह पत्रिका वास्तव में अन्तर्रष्ट्रीय पत्रिका है | शोध छात्रों ने इस पत्रिका का पूरा-पूरा लाभ उठाना चाहिये | आनेवाले समय में यह पत्रिका विश्व में अपना परचम लहरायेगी इसमें कोई संदेह नहीं लगता | यह पत्रिका हमारे ही लिए नहीं बल्कि साहित्य के लिए गौरव की बात हैं | पत्रिका एवं सुनील जी के लिए मैं शुभ कामनायें देती हूँ |’’ वहीं विजयसिंह ठाकुर जी ने शोध-ऋतू को विश्व का प्रतिनिधित्व करनेवला बताया |

विमोचन के इस सुअवसर पर महाविद्यालय के मराठी साहित्यकार डॉ.संगीता गुग्गे, डॉ.देशमुख मैडम, डॉ.ज्योति मुंगल, प्रा.प्रणिता मोरे जी तथा विभिन्न प्राध्यापकों ने शोध-ऋतू के लिए बधाई दी |