उपन्यास अंश

अधूरी कहानी: अध्याय-18: बेइज्जती का बदला

अगले दिन समीर और उसके दोस्त कालेज कैम्पस में बैठे बातें कर रहे थे तभी सूरज बोला यार अमित तूने तो कमाल ही कर दिया तू तो सच में भूत ही लग रहा था।ऐसा लग रहा था कि तेरा सिर सच में हवा में लटक रहा है वो सब तो ठीक है पर जब रेनुका हाॅल से बाहर भागी तो अचानक दरवाजा कैसे बंद हुआ विकास बोला और तू पार्टी से एकदम गायब कहां हो गया था फिर रवि बोला और हाॅल से प्रिंसिपल की आवाज कैसे आ रही थी और जब तू चेयर पे बैठा था तो गायब हो जा रहा था आखिर तूने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कैसे तभी उनके बीच एक लड़का आया और बोला इसके बारे में मैं बताता हूँ।

सब लोग उसकी तरफ देखने लगे तो समीर बोला इसका नाम कृष्णा है और ये मेरा पड़ोसी है तथा हमारी ही क्लास में है उन लोगों ने उसे पहले भी क्लास में देखा था इसीलिए किसी ने कुछ नही पूछा उसके बारे में।

तब कृष्णा बोला समीर ने मुझे बुलाया था पर ये बात किसी को नहीं बतायी और मेरे आते ही समीर पार्टी के बीच में ही बाहर आ गया फिर हम हाॅल में गये और दरवाजो में इलेक्ट्रिक मैग्नैटस लगाये जो आॅन करते ही दरवाजे अपने आप बंद हो गये और समीर ने एक टेप रिकार्डर कल ही प्रिंसिपल के आॅफिस में रख दिया था जिसमें उनकी आवाज रिकॉर्ड हो गयी और हमने उसे हाॅल में लगा दिया और जैसे ही बाहर रेनुका अमित को भूत के कसटयूम में देखकर डर के भागी तभी हमने प्रिंसिपल की साउंड वाला टेप आॅन कर दिया था

फिर जैसे ही रेनुका हाॅल में आयी हमने टेप बंद करके लाइट्स भी आॅफ कर दीं थी फिर रेनुका जैसे ही बाहर दौड़ी समीर ने बटन दबाया और सारे दरवाजे बंद हो गये और समीर के कपड़ों में छोटे-छोटे बलव कंकाल के आकार में लगा दिये जिसे आॅन करते ही समीर दिखता था और आॅफ करने पर गायब हो जाता था फिर समीर रेनुका के चारों तरफ घूम रहा था जिससे ऐसा लग रहा था कि सच में भूत हो

ये सुनकर समीर के दोस्त बोले यार समीर तूने क्या दिमाग पाया है। हर जगह बस रेनुका की ही बातें चल रहीं थीं उसके दोस्त भी उसी की ही बातें कर रहे थे।रेखा बोली यार रेनुका सच में कितना डर गयी थी और सब जोर से हंसने लगे

अचानक रेनुका आ गई सब चुप हो गये जो भी रेनुका को देखता वह मूॅह दबाकर हंस लेता था रेनुका भी क्या करती लोगों का मूॅह तो बंद कर नहीं सकती थी उसका बिल्कुल मन नहीं लग रहा था वह अपने हाॅसटल की तरफ जाने लगी और अपने रूम में जाकर रोने लगी उसे समीर पर बहुत गुस्सा आ रहा था रेनुका ने समीर से बदला लेने के लिये प्लान बना डाला।

दयाल कुशवाह

पता-ज्ञानखेडा, टनकपुर- 262309 जिला-चंपावन, राज्य-उत्तराखंड संपर्क-9084824513 ईमेल आईडी-dndyl.kushwaha@gmail.com