कविता

तेरा मेरा नाता

तेरा मेरा नाता है क्या,

नहीं जानती,

जानती हूं तो बस इतना कि,

मैं तुझसे बहुत प्यार करती….

तेरे प्रति स्नेह वात्सल्य का भाव,

अपने ह्र्दय में महसूस करती,

दुखी होता जब भी तू,

मैं भी भीतर तक दुखी हो जाती,

खुश होता है जब कभी तू,

मेरी खुशी भी चार गुना बढ जाती

ए काश कि ऐसा हो जाये………

तेरे हिस्से का हर गम,

मुझे मिल जाये,

मेरे हिस्से की हर खुशी,

तू पा जाये,

दिल से यही दुआ है

सदा निकलती,

तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये

प्रार्थना यही हर पल प्रभु से करती

तेरा मेरा नाता है क्या

नही जानती,

जानती हूं तो बस इतना कि

मैं तुझसे बहुत प्यार करती

शशि शर्मा 'ख़ुशी'

नाम- शशि शर्मा 'खुशी'...जन्मतारीख - 6/6/1970 .... जन्म स्थान- सिलारपुर (हरियाणा) व्यवसाय - हाऊसवाईफ मूल निवास स्थान हनुमानगढ (राजस्थान) है | पतिदेव श्री अरूण शर्मा, की जॉब ट्रांसफरेबल है सो स्थान बदलता रहता है | पढने का बेहद शौक है,,,, अब लेखन भी शुरू कर दिया है | कुछ विविध पत्र-पत्रिकाओं में मेरी कवितायें प्रकाशित हो चुकी हैं |

One thought on “तेरा मेरा नाता

  • विभा रानी श्रीवास्तव

    वाह्ह

Comments are closed.