बाल कविता

दुर्गापूजा…

आया दुर्गा पूजा का त्योहार
चारो तरफ मॉ का जयकार
हर मॉ के मंदिर में
लगती है भक्तों की कतार
धूप दीप नैवेद्य आरती
लियें भक्तगण है तैयार
जब-जब बढा असुरों का अत्यचार
तब-तब मॉ ने ली अवतार
अपनें भक्तो की रक्षा हेतु
कर दी असुरों का संहार
मॉ की महिमा है आपार
इनकों जानें दुनियॉ संसार
बूराई पर अच्छाई का
शुभ संदेश देता यह त्योहार
बच्चो को भी खुब भाता है
मेला घुमनें में आनन्द आता है|
निवेदिता चतुर्वेदी

निवेदिता चतुर्वेदी

बी.एसी. शौक ---- लेखन पता --चेनारी ,सासाराम ,रोहतास ,बिहार , ८२११०४

One thought on “दुर्गापूजा…

  • विभा रानी श्रीवास्तव

    जय माता दी ॐ
    सुंदर रचना

Comments are closed.