गीतिका/ग़ज़ल

गज़ल

खामोश अकसर जब भी मैं रहता हूँ।
तुम समझते हो मैं चुप ही रहता हूँ।

हर बार शब्दों का शौर नहीं मुनासिब
इसलिए कभी आँखों से ही कहता हूँ।

ख्वाबों की मलकियत है यूं मेरे पास
हकीकत में माना कि तन्हां भी रहता हूँ।

तुम न समझे तो कौन अब समझेगा
मैं अपना तुम्हें बस तुम्हें ही समझता हूँ।।।
कामनी गुप्ता ***

कामनी गुप्ता

माता जी का नाम - स्व.रानी गुप्ता पिता जी का नाम - श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता जन्म स्थान - जम्मू पढ़ाई - M.sc. in mathematics अभी तक भाषा सहोदरी सोपान -2 का साँझा संग्रह से लेखन की शुरूआत की है |अभी और अच्छा कर पाऊँ इसके लिए प्रयासरत रहूंगी |

2 thoughts on “गज़ल

  • विजय कुमार सिंघल

    ठीक है !

    • धन्यवाद सर जी

Comments are closed.