गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

कहीं सजदे में सर झुकाना नहीं है
झुकाया तो वापस उठाना नहीं है
..
अगर प्यार है तो बता भी दो हमको
छिपाने का कोई बहाना नहीं है

तुम्हीं से शुरू खत्म तुम पर ही दुनिया
कहीं और अपना ठिकाना नहीं है

भला हाल कैसे बताऊँ मैं दिल का
अदाएं सनम शायराना नहीं है
….
वफाओं के किस्से, मुहब्बत के वादे
हकीकत है कोई फ़साना नहीं है
….
खुदा का करम आज हासिल है खुशियाँ
इन्हें बेज़ा यूँ ही गंवाना नहीं है

वो बचपन की यादों का सुंदर खजाना
है ज़ेहन में ताजा पुराना नहीं है
….
‘रमा’ भीड़ में एक पहचान रखना
कि गुमनाम जीवन बिताना नहीं है

रमा प्रवीर वर्मा …

रमा वर्मा

श्रीमती रमा वर्मा श्री प्रवीर वर्मा प्लाट नं. 13, आशीर्वाद नगर हुड्केश्वर रोड , रेखानील काम्प्लेक्स के पास नागपुर - 24 (महाराष्ट्र) दूरभाष – ७६२०७५२६०३