कविता

कविता : बेटी बीमार है !

बीमार है
छः साल की बेटी
अब नहीं कर रही है वह
बातें पहले जैसी
शरीर का तापमान
सामान्य से कहीं
अधिक है

शिशु रोग चिकित्सक द्वारा
लिखे टेस्ट करवाने के लिए
प्रयोगशाला के बाहर
खून की जांच का
नमूना देने के लिए
पंक्तिबध हुजूम

माँ ने कर लिया है किनारा
वह नहीं देख पायेगी
बेटी के बाजू से खून निकालती
उस चूभती बेरहम सुई को
ये सब अब
पिता को ही करना है

बेटी को गोद में उठाये पिता
दे रहा है हिम्मत
नन्ही मासूम को
कर रहा है उसे तैयार
खून निकालने के लिए
दिखा रहा है खुद की बाजू
जिससे कुछ रोज पहले
लिया गया था खून
ऐसे ही किसी परीक्षण के लिए

नर्स द्वारा अन्दर बुलाये जाने पर
सिहर उठता है वह
इतनी घबराहट तो उसे
पहले कभी नहीं हुई

नन्हे बाजू की नब्ज़ टटोलते हुए
नर्स चुभा देती है सुई
मगर नसें पड़ चुकी हैं थिथिल
सीरिंज की नोक को दो – तीन बार
आगे – पीछे कर भी
नहीं निकल पा रही है रक्त की धार
पिता का हृदय
कर रहा है क्रंदन ये सब देखकर

वह किए हुए है मजबूत खुद को
पुचकार रहा है बेटी को
बढा रहा है कसाव
अपने बाजुओं के घेरे का
आगोश में ली हुई
बेटी के चहुँ ओर

दूसरी जगह सुई चुभोने पर
ढूंढ ली है अब नर्स ने
रक्त की धार
यह घटनाक्रम पीड़ादायक है
पिता के लिए
मगर शायद जरुरी भी
क्योंकि
बेटी बीमार है !

मनोज चौहान

जन्म तिथि : 01 सितम्बर, 1979, कागजों में - 01 मई,1979 जन्म स्थान : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के अंतर्गत गाँव महादेव (सुंदर नगर) में किसान परिवार में जन्म l शिक्षा : बी.ए., डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), पीजीडीएम इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी l सम्प्रति : एसजेवीएन लिमिटेड, शिमला (भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम) में उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत l लेखन की शुरुआत : 20 मार्च, 2001 से (दैनिक भास्कर में प्रथम लेख प्रकाशित) l प्रकाशन: शब्द संयोजन(नेपाली पत्रिका), समकालीन भारतीय साहित्य, वागर्थ, मधुमती, आकंठ, बया, अट्टहास (हास्य- व्यंग्य पत्रिका), विपाशा, हिमप्रस्थ, गिरिराज, हिमभारती, शुभ तारिका, सुसंभाव्य, शैल- सूत्र, साहित्य गुंजन, सरोपमा, स्वाधीनता सन्देश, मृग मरीचिका, परिंदे, शब्द -मंच सहित कई प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय पत्र - पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में कविता, लघुकथा, फीचर, आलेख, व्यंग्य आदि प्रकाशित l प्रकाशित पुस्तकें : 1) ‘पत्थर तोड़ती औरत’ - कविता संग्रह (सितम्बर, 2017) - अंतिका प्रकाशन, गाजियाबाद(ऊ.प्र.) l 2) लगभग दस साँझा संकलनों में कविता, लघुकथा, व्यंग्य आदि प्रकाशित l प्रसारण : आकाशवाणी, शिमला (हि.प्र.) से कविताएं प्रसारित l स्थायी पता : गाँव व पत्रालय – महादेव, तहसील - सुन्दर नगर, जिला - मंडी ( हिमाचल प्रदेश ), पिन - 175018 वर्तमान पता : सेट नंबर - 20, ब्लॉक नंबर- 4, एसजेवीएन कॉलोनी दत्तनगर, पोस्ट ऑफिस- दत्तनगर, तहसील - रामपुर बुशहर, जिला – शिमला (हिमाचल प्रदेश)-172001 मोबाइल – 9418036526, 9857616326 ई - मेल : mc.mahadev@gmail.com ब्लॉग : manojchauhan79.blogspot.com

3 thoughts on “कविता : बेटी बीमार है !

  • विजय कुमार सिंघल

    मार्मिक कविता !

  • विजय कुमार सिंघल

    मार्मिक कविता !

    • मनोज चौहान

      शुक्रिया विजय सर ….!

Comments are closed.