कविता

मनोहर परिकर के जन्म दिन पर

आज गोआ के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री मनोहर पारिकर का जन्म दिन है । एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री जिसने गोआ में पेट्रोल के दाम कम किये और शराब पर दाम बढ़ाये, जिसके कारण गोआ में देश के किसी भी हिस्से से कम दाम पर पेट्रोल मिलता है तथा जिसके कारण कुछ हद तक महंगाई पर भी नियंत्रण किया जा सका है, रक्षा मंत्री जिनकी हुंकार से पाकिस्तान में बौखलाहट है…ऐसे लोक प्रिय मुख्यमंत्री श्री मनोहर परिकर को जन्म दिन कि हार्दिक शुभकामनाएं।
 
हज़ार साल जीवन की कल्पना मैं नहीं  करता हूँ,
आप रहें सदा खुशहाल, कामना करता हूँ।
हो नाम आपका रोशन जग में युगो युगो तक,
शुभकामना व्यक्त मनोहर जी मैं करता हूँ ।
 
भारतीय औद्योगिक संस्थान मुंबई की शान है,
गोवा जिसका निवास, “परिकर” गोत्र नाम है।
सरल, सौम्य, मृदु स्वभाव, साधारण इंसान है,
गोवा का प्रथम नागरिक रहा, मनोहर सी मुस्कान है।
कर पेट्रोल के दाम नियंत्रित, जन जन को राहत दी,
नशा जुआ पर टैक्स बढ़ाना, समस्या का समाधान है।
रक्षा सौदों में पारदर्शिता, सेना में आत्मस्वाभिमान जगा,
जिसकी एक हुंकार से मचा, पाक में कोहराम है।
राजनीति में बना आन-बान, गोवा को पहचान दी,
लोकप्रिय मुख्य मंत्री, मनोहर को ‘कीर्ति’ का प्रणाम है।
 
डॉ अ कीर्तिवर्धन
8265821800