बाल कविता

मेरी कार, मेरी कार

मेरी कार, मेरी कार,
सरपट दौड़े, मेरी कार।

पापा को ऑफिस ले जाती,
मम्मी को बाजार घुमाती।
कभी द्वारका , कभी आगरा,
सैर – सपाटे खूब कराती।

भैया के मन भाती कार,
मेरी कार, मेरी कार।

जब शादी में जाना होता,
या मंदिर में जाना होता।
इडली, ढोसा, पीजा, बर्गर,
जब होटल में खाना होता।

सबको ले कर जाती कार,
मेरी कार, मेरी कार।

बस के धक्के और धूल से,
गर्मी हो या पानी बरसे।
मुझे बचाती, मेरी कार,
खाँसी भागी, मनवा हरसे।

और न आता कभी बुखार,
मेरी कार, मेरी कार।

छोटा भैया कहता – दीदी,
सभी खिलोने ले कर चलते।
घर – घर खेलें, चलो कार में,
पापा-मम्मी खुश-खुश रहते।

जब से आई, घर में कार,
मेरी कार, मेरी कार।
…आनन्द विश्वास

आनन्द विश्वास

जन्म की तारीख- 01/07/1949 जन्म एवं शिक्षा- शिकोहाबाद (उत्तर प्रदेश) अध्यापन- अहमदाबाद (गुजरात) और अब- स्वतंत्र लेखन (नई दिल्ली) भाषाज्ञान- हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती। प्रकाशित कृतियाँ- 1. *देवम* (बाल-उपन्यास) (वर्ष-2012) डायमंड बुक्स दिल्ली। 2. *मिटने वाली रात नहीं* (कविता संकलन) (वर्ष-2012) डायमंड बुक्स दिल्ली। 3. *पर-कटी पाखी* (बाल-उपन्यास) (वर्ष-2014) डायमंड बुक्स दिल्ली। 4. *बहादुर बेटी* (बाल-उपन्यास) (वर्ष-2015) उत्कर्ष प्रकाशन मेरठ। PRATILIPI.COM पर सम्पूर्ण बाल-उपन्यास पठनीय। 5. *मेरे पापा सबसे अच्छे* (बाल-कविताएँ) (वर्ष-2016) उत्कर्ष प्रकाशन मेरठ। PRATILIPI.COM पर सम्पूर्ण बाल-कविताएँ पठनीय। प्रबंधन- फेसबुक पर बाल साहित्य के बृहत् समूह *बाल-जगत* एवं *बाल-साहित्य* समूह का संचालन। ब्लागस्- 1. anandvishvas.blogspot.com 2. anandvishwas.blogspot.com संपर्क का पता : सी/85 ईस्ट एण्ड एपार्टमेन्ट्स, न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास, मयूर विहार फेज़-1 नई दिल्ली-110096 मोबाइल नम्बर- 9898529244, 7042859040 ई-मेलः anandvishvas@gmail.com