गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

नज़र की क्या कहें अब तो ज़िगर भी हो गए पत्थर
कहाँ बू -ऐ-वफा खोयी कि घर भी हो गए पत्थर
खुदा तब बेबसी में शब- सहर रोया यकीनन है
गुलों से खिलखिलाते जब शज़र भी हो गए पत्थर
बड़ी उम्मीद लेकर मैं चली आयी सुनो प्यारे
मगर थी क्या खबर दीवार -दर भी हो गए पत्थर
मुलम्मा वक़्त का चढ़ता गया क्यूँ इस कदर बोलो
कि पत्थर को हँसाकर बाहुनर भी हो गए पत्थर
भरा किसने ज़हर दिल में तुम्हारे बोल दो इतना
असर ऐसा मुहब्बत के शहर भी हो गए पत्थर
हवा झोंका नहीं लाया कभी क्या मेरी यादों का
कहाँ है दफ़्न रोज़न इश्क-तर भी हो गए पत्थर
नदी का साथ देने की तड़प पाली समन्दर ने
निभाना खेल समझा तो मुखर भी हो गए पत्थर
यकीं करना हुआ मुश्किल कसम टूटे सितारे की
वही तुम बिन यही शम्सो-क़मर भी हो गए पत्थर
सदा ही नाज़ था तुझपे मुझे ऐ दोस्त मेरी जां
किया क्यूँ वार दिल पे ही ‘अधर’ भी हो गए पत्थर
शुभा शुक्ला मिश्रा ‘अधर’

शुभा शुक्ला मिश्रा 'अधर'

पिता- श्री सूर्य प्रसाद शुक्ल (अवकाश प्राप्त मुख्य विकास अधिकारी) पति- श्री विनीत मिश्रा (ग्राम विकास अधिकारी) जन्म तिथि- 09.10.1977 शिक्षा- एम.ए., बीएड अभिरुचि- काव्य, लेखन, चित्रकला प्रकाशित कृतियां- बोल अधर के (1998), बूँदें ओस की (2002) सम्प्रति- अनेक समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में लेख, कहानी और कवितायें प्रकाशित। सम्पर्क सूत्र- 547, महाराज नगर, जिला- लखीमपुर खीरी (उ.प्र.) पिन 262701 सचल दूरभाष- 9305305077, 7890572677 ईमेल- vshubhashukla@gmail.com