गीत/नवगीत

गीत : अजब हो रही है गज़ब हो रही है

अजब हो रही है गज़ब हो रही है
देखूँ तुझे तो गज़ल हो रही है


तेरा यूँ लटोँ को लपकना झटकना
मेरा यूँ तेरे पीछे दर –दर भटकना
हसना लजाना लपकना झपकना
तेरा मुझसे आकर जरा सा चिपकना
ये दुनिया को कैसी जलन हो रही है
अजब हो रही …..

कि देखो भ्रमर आके बैठा जहाँ पर
समझ फूल सुन यूँ तेरी नासिका पर
उछलके वो तेरी अजब बौखलाहट
तुझे छेडती वो मेरी मुस्कुराहट
फिर दोनोँ का हँसना ,वो मस्ती का झरना
मोह्ब्बत कि कैसी तपन हो रही है
अजब हो रही है….

मोहल्ले मेँ दोनोँ का छुप – छुप के मिलना
कभी मिल्क डेरी का छीना झपटना
तेरा रूस जाना मेरा यूँ मनाना
दिलोँ ही दिलोँ मेँ मचल मुस्कुराना
ये पडोसी को कैसी जलन हो रही है
अजब हो रही है…गज़ब हो रही है

विनय भारत

भारत विनय

नाम- विनय कुमार शर्मा सहित्यिक नाम – भारत विनय जन्म तिथि -11 मार्च 1992 पता- जयपुर राजस्थान स्थायी पता- गंगापुर सिटी ईमेल- kavibharatvinay@gmail.com शिक्षा - आचार्य ,शिक्षा शास्त्री (एम.ए ,बी.एड ), व्यवसाय - वरिष्ठ अध्यापक - हिंदी - संस्कृत व्याकरण,व,साहित्य साहित्यिक परिचय- - .कवि - भक्ति रस और शृंगार रस कृतियाँ- 1. बात कुछ तो है...प्रेम काव्य संग्रह(किताब गंज प्रकाशन, देहली) 2. अब कह भी दूँ( काव्य संग्रह ) (किताबगंज प्र.) आगामी उपन्यास - लव इन बी.एड. अनेक पत्र पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित संस्था संचालन - साहित्य क्रांति परिषद