समाचार

बृजलोक अकादमी का सम्मान समारोह सम्पन्न

गॉव रिहावली – आगरा | गुरूपूर्णिमा के पावनपर्व पर बृजलोक साहित्य-कला-संस्कृति अकादमी ने के. जी. पब्लिक स्कूल, ग्राम रिहावली के सभागार में विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों का सम्मान किया |
इसके साथ ही छात्र – छात्राओं को ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय की तरफ से सत् साहित्य पूर्णतः नि:शुल्क भेंट किया गया | अच्छी – अच्छी पुस्तकें व पत्र – पत्रिकायें प्राप्त करके छात्र – छात्राओं के चेहरे खिल गये |
संस्था / अकादमी अध्यक्ष – मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने अपने शैक्षिक गुरू श्री मुरारी लाल वर्मा जी का सम्मान किया | अकादमी परिवार की तरफ से उन्हें “शिक्षक श्री सम्मान” सैकड़ों विद्यार्थीओं के बीच में प्रदान किया एवं काव्य पुस्तिका – ‘संघर्ष पथ’ सहर्ष भेंट की गई |
इनके अलावा देशभर के तमाम महानुभावों को उनकी निस्वार्थभाव से की गई सेवा जैसे – साहित्य, सम्पादन-प्रकाशन, कला, संगीत, फिल्म, समाज – राष्ट्र सेवा हेतु अलग – अलग सम्मानोपाधियां प्रदान की गईं | जिनमें प्रमुख हैं ,सम्पादक – श्री निर्मेश त्यागी, विजय वर्मा, कुंवर प्रताप सिंह सिसोदिया, मु. इजहार अशरफ | साहित्यकार – श्रीमती बसंती पंवार, विशाल शुक्ला | फिल्म व समाजसेवा- श्री रामसूरत बिंद, राजशेखर साहनी, ओमप्रकाश ओम आदि |
कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव – प्रबन्धक डा. होतम सिंह कौशेडिया, प्रधानाचार्य रामनरेश वर्मा, अध्यापक राहुल परिहार ( कार्यकारी अध्यक्ष – बृजलोक अकादमी), ओमप्रकाश वर्मा आदि |
ग्रामीणक्षेत्र में सत् साहित्य, कला, संस्कृति, मातृ – राष्ट्र भाषाहिन्दी को समृध्द करने के लिए “बृजलोक अकादमी” समय – समय पर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू से ही करती आ रही है | ग्रामीणक्षेत्र जो शिक्षा – साहित्य – कला से अभी भी पिछड़े हुये हैं | वहॉ इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है |
कुलमिलाकर यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा….!

प्रस्तुति – मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111