कविता

पिता के अरमान

कमाता रहा वह जीवन भर
एक पल में लूटाने को।
सपनें तक बेच आया वह
बेटी की डोली सजाने को।
नींदें बेचकर लाया वो
अलंकारों का भंडार जो।
सज रहा था आज घर-आंगन
एक परी का संसार बसाने को।
बरमाला के फूलों में
आशीषों की खुशबू थी।
दहेज के उस दोपहिये में
एक बाप की थोड़ी खुदगर्जी थी।
व्यंजनों की थाली में
मिष्ठानों का अरमान सजा था।
मेहमानों की खुशी भांपकर
पिता का हृदय तृप्त हुआ था।
कपड़े-लते,गहने, साधन
पितृ प्रेम से चहक रहे थे।
जा रही थी बेटी पी के घर
और नैनों के मोती बहक रहे थे।

मुकेश सिंह
सिलापथार,असम
009706838045
mukeshsingh427@gmail.com

मुकेश सिंह

परिचय: अपनी पसंद को लेखनी बनाने वाले मुकेश सिंह असम के सिलापथार में बसे हुए हैंl आपका जन्म १९८८ में हुआ हैl शिक्षा स्नातक(राजनीति विज्ञान) है और अब तक विभिन्न राष्ट्रीय-प्रादेशिक पत्र-पत्रिकाओं में अस्सी से अधिक कविताएं व अनेक लेख प्रकाशित हुए हैंl तीन ई-बुक्स भी प्रकाशित हुई हैं। आप अलग-अलग मुद्दों पर कलम चलाते रहते हैंl