कविता

एक आशा

‌मुझे जीना है तब तक
जब तक अपने बाग को
संवार न लूं ।
सींचकर अपने अंतहीन
व्यथाओं की निर्झर झरने से,
उसमें जीवटता का
रस न भर दूं ।
एक मासूम कली
जो खिलकर मुस्कराने
के लिए है बेताब ।
खिले और आने वाले
हर तूफान व तपिश को,
सहने की शक्ति जगा ले
अपने भीतर ।
देखे सृष्टि के सुंदरतम
रचनाओं के अद्भूत ,
मनोरम दृश्य को –
और प्रफूल्लित हो
खिल उठे उसका सुन्दर चेहरा ।
मुझे जीना है-
तोड़ने के लिए उस जंजीर को
जिसमें समाज ने नारी को
संस्कार व रीति-रिवाजों को
कुरीति बनाकर ,
एक खूंटे से बांधने का
निरंतर प्रयास करता आ रहा है ।
मुझे जीना है
उस मिथ्या को
सच कर दिखाने के लिए,
जो समाज कहता आ रहा है…
नारी… तुम अबला हो ,
तुम्हारी दुनिया चार दीवारों में है ।
तुम्हारी कार्य सीमा तय है ,
उस सीमा के आगे
तोड़कर दीवार ,
निकलने की शक्ति नहीं है तुममें ।
तुम केवल एक
बेटी, पत्नी, बहन, और मां हो ।
इससे अधिक तुम्हारा
नहीं है कोई अस्तित्व ।
मुझे जीना है
प्रयास करते हुए कि.….
नारी को मिले एक खुला आकाश,
अंतिम सांस तक
इस आशा के साथ…
मेरे पीछे चल पड़े
दो कदम और…..।
मिले जाएगा मेरे
जीने का अर्थ,
धन्य होगा ये मानव जीवन मेरा ।

ज्योत्स्ना पाॅल 

*ज्योत्स्ना पाॅल

भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त , बचपन से बंगला व हिन्दी साहित्य को पढ़ने में रूचि थी । शरत चन्द्र , बंकिमचंद्र, रविन्द्र नाथ टैगोर, विमल मित्र एवं कई अन्य साहित्यकारों को पढ़ते हुए बड़ी हुई । बाद में हिन्दी के प्रति रुचि जागृत हुई तो हिंदी साहित्य में शिक्षा पूरी की । सुभद्रा कुमारी चौहान, महादेवी वर्मा, रामधारी सिंह दिनकर एवं मैथिली शरण गुप्त , मुंशी प्रेमचन्द मेरे प्रिय साहित्यकार हैं । हरिशंकर परसाई, शरत जोशी मेरे प्रिय व्यंग्यकार हैं । मैं मूलतः बंगाली हूं पर वर्तमान में भोपाल मध्यप्रदेश निवासी हूं । हृदय से हिन्दुस्तानी कहलाना पसंद है । ईमेल- paul.jyotsna@gmail.com