कवितापद्य साहित्य

बेटियाँ

 

घर का सोलह श्रृंगार है बेटियाँ ,

धरती पर संस्कार है ये बेटियाँ ,

मेरे जीवन का उपकार है बेटियाँ ,

प्रकृति पर रब का वरदान है बेटियाँ ,

घर की रीत-प्रीत गजल है ये बेटियाँ ,

जीवन का सुर संगीत है ये बेटियाँ ,

बञ्जर जमीं पर खिलता बसन्त है बेटियाँ ,

खूद ही ईश्वर का अवतार है ये बेटियाँ

घर की अदालत में न्याय है ये बेटियाँ ,

मन के उपवन में मन्दिर है ये बेटियाँ ,

अन्याय घर उपजे रणचण्डी है ये बेटियाँ ,

वात्सल्य की जीती जागती मिसाल है ये बेटियाँ ,

हर दुःख की दारुण सीत्कार है ये बेटियाँ ,

तत्परता , त्याग , दया की मुरत है ये बेटियाँ ,

ज्ञान-विज्ञान , अध्यात्म की पहचान है ये बेटियाँ ,

वैश्विक विकास की अद्भुत शान है ये बेटियाँ ,

मानवता के पथ की सुदृढ आन है ये बेटियाँ ।

वाग्वर मनुज पर उपकार है ये बेटियाँ.

देखो संसार की कर्णधार है ये बेटियाँ.।।

 

विनोद कुमार जैन वाग्वर सागवाड़ा

विनोद कुमार जैन

विनाेद कुमार जैन "वाग्वर" वार्ड नं ६ , पंचायत समिति क्वार्टर नं ५ , सागवाड़ा , जिला डूंगरपुर राजस्थान माे - 9649978981 ई मेल - vinodkumar1976vinod@gmail.com जन्मतिथि -१७.९.१९६८ जीवन साथी - माया जैन वाग्वर पुत्र रत्न - तरंग जैन तथागत ( आठ माह का ) माता - सावित्री जैन पिता - स्व० शान्तिलाल जैन योग्यता - एम ए , बी एड़ पद - ग्राम विकास अधिकारी , पंचायती राज , राजस्थान । संस्थापक - हम जैन संगठन सचिव - शिक्षा लक्ष्मी याेजना मानद् निदेशक एवं मुख्य सलाहकार - वाग्वर विद्या भारती समिति सागवाडा शिक्षा मंत्री - भारतीय जैन एकता व मिलन फाउण्डेशन सदस्य - Human Rights Foundation of India. ट्रस्टी - वात्सल्य पुण्य प्रन्यास , सीपुर मानद् सीनियर रिपाेर्टर - राष्ट्रीय अहिंसा क्रान्ति ! लेखन - उन्मुक्त भाषा शैली , यथार्थ परक गद्य साहित्य , प्रतीकात्मक काव्य का सृजन !! कार्य - कैरियर काउसलिंग , प्रतियाेगी परीक्षा आधारित विभिन्न विषयाें की काेचिंग के सफलतम सलाहकार विशेषज्ञ !! सम्मान - शब्द श्री , साहित्य सेवक., दोहा श्री ( विश्व वाणी हिन्दी संस्थान जबलपुर व संगम साहित्य संस्थान दिल्ली), शब्द मनीषी (शीर्षक साहित्य समिति ), प्रभा श्री ।। प्रकाशन - काव्य संकलन - समवेत स्वर , मुक्तक के झरने , दोहा दोहा नर्मदा , उम्मीदों की उडान , यादों का सफर., वसुधैव कुटुम्बकम ्।। पुष्प वार्ता , घटती घटना , प्रभाश्री ज्ञान सागर , स्वैच्छिक दुनिया , अंहिसा क्रान्ति , राजस्थान पत्रिका , दैनिक भास्कर , आत्मा की ज्वाला , प्रात:काल , अर्जेन्ट टाइम्स , जैन गजट , प्रतिबिम्ब पत्रिका , वागड दुत व अन्य कई पत्रिकाआें में रचनाएं प्रकाशित !!