गीतिका/ग़ज़ल

गीतिका

भला क्या है बुरा क्या है, समझना आ गया हमको
बुरे हालात से लड़कर निकलना आ गया हमको
..
समय के साथ चलकर आज तक सीखा बहुत हमनें
यहाँ अपने पराये को परखना आ गया हमको
..
भले हो खार का मौसम, नहीं हमको फ़िकर कोई
खिला है दिल गुलाबों सा,महकना आ गया हमको
..
समय ऐसे फिसलता जा रहा,ज्यों रेत मुट्ठी से
इसी रफ़्तार के सँग चाल चलना आ गया हमको
..
लगाई आग लोगों ने हमारी जिंदगी में पर
तपा कर खुद को सोने सा दमकना आ गया हमको
..
मुहब्बत रोग है ऐसा नहीं जिसकी दवा कोई
गँवाकर चैन अब दिन रैन जगना आ गया हमको
..
घटाएं घिर के जब आईं, हुई बूंदों की जब छम छम
नहीं दिल पर रहा काबू, थिरकना आ गया हमको
..
समझ में जब रमा रिश्तों की कीमत आ गई तो फिर
किसी के प्यार में हद से गुजरना आ गया हमको

रमा प्रवीर वर्मा

रमा वर्मा

श्रीमती रमा वर्मा श्री प्रवीर वर्मा प्लाट नं. 13, आशीर्वाद नगर हुड्केश्वर रोड , रेखानील काम्प्लेक्स के पास नागपुर - 24 (महाराष्ट्र) दूरभाष – ७६२०७५२६०३