कविता

5 खिलाड़ी कविताएँ

1.

घुल गई जहर

ऐसे जनसमूह से
भीड़ से
कोरोना ने
बरपाए कहर,
अंश-हर !
शहर-शहर,
या गाँव-जवर !
घुल गई जहर
पहर दो पहर !

2.

गरीबों के परमधन

‘सुख’ तो ‘शारीरिक’ ही होती है,
‘मानसिक’ तो ‘संतोष’ होती है
और गरीब तो
मन मसोसकर रह जाते हैं
कि उनके लिए
‘संतोष’ ही परम धन है !

3.

अनावश्यक फीस

वकील
और क्लीनिकल डॉक्टर
लेते हैं अनावश्यक फीस;
पूछने पर कहेंगे-
उन्होंने पढ़ने में
लाखों खर्च किए,
इसलिए
वसूलेंगे कहाँ ?

4.

रनर कशिश

धौनी को रन आउट करने का
अभिशाप
न्यूजीलैंड को
खुद रन आउट होकर ही
अभिशप्त होना पड़ा,
सिर्फ़ ‘रनर’ कशिश लिए !

5.

मुंबईकर तेंदुलकर

2019 क्रिकेट वर्ल्डकप
लॉर्ड्स में
भारतरत्न भगवान !
कौन है प्रतिबद्ध यजमान ?
दयावान,
धनवान,
रूपवान,
नम्रवान,
गृहमान !
मुम्बईकर,
सर सचिन तेंदुलकर !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.