कविता

5 श्रेयस्कर कविताएँ

1.

कुमार मुकेश

‘सबकुछ सीखा हमने,
ना सीखी होशियारी’
‘सावन का महीना,
पवन करे शोर’
गायक मुकेश
के जन्मदिवस पर सादर नमन,
प्रणम्य मन !
विनम्र श्रद्धांजलि,
कर हृदयांजलि !
हमने खोया ही खोया है,
पाया बहुत कम,
पाया तो गम !

2.

सावन

प्यासा सावन….
2020 में सावन प्यासा नहीं,
अपितु सावन में बाढ़ से
रही सही आशा गयी !
बकौल, कवि डॉ. जख्मी-
‘नारों ने ठगा हमको,
वादों ने ठगा हमको,
मंत्री ने ठगा हमको,
प्यादो ने ठगा हमको,
सावन का भरम देकर
भादो ने ठगा हमको !’

3.

देह से दूरी, दिल से नहीं

देह से रहें हम अब भी दूर,
नहीं तो हो जाएंगे सुदूर !
पर दिल से मत दूरी लीजिए,
sms भेज खत पूरी कीजिए !
हाँ, देह से रहें दूरी,
है ना कोई मजबूरी !
दिल तो दुखायेगी,
पर इनसे ना रहें दूरी !

4.

पति की अय्याशी

एक ऐसे शादीशुदा मित्र भी है,
जिनकी अब भी
कई कुँवारी यारी हैं !
उनकी पत्नी भी
पति के
अय्याशी के बारे में जानती है !
पर कहती कुछ नहीं हैं,
क्योंकि डर है
कि पति उसे छोड़ न दे ?
यह प्रश्न और ऐसे प्रश्नों के
चक्रव्यूह ने
ऐसे मित्रो की पत्नियों को
चुप्पी में रखवा दी हैं !

5.

साल 50 दिन

22 जुलाई 2019 को
सफल हुई मिशन
चंद्रयान 2.0 अभियान
और 22 जुलाई 2020 को
नरेंद्र मोदी सरकार 2.0
कार्यकाल के
सफल 1 साल
और 50 दिन पूर्ण !
सधाई ! सिद्धाई !
बधाई ! बधाई !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.