गीत/नवगीत

गीत – पाती आज लिखी है फिर प्रिय!

कैसे बीतेगा यह जीवन,और रहेगी कब तक दूरी?
पाती आज लिखी है फिर प्रिय!भेजी नहीं रही मज़बूरी।

कहते थे तुम जाता हूँ अब,
चाँद सितारे सूरज लाने।
स्वप्न मूर्त होने वाले हैं,
कुछ पैसे बस और कमाने।
आने को थी कितनी आतुर,
वो खुशियाँ सब रहीं अधूरी।
कैसे बीतेगा यह जीवन,और रहेगी कब तक दूरी?
पाती आज लिखी••••••••••••।

भय से व्याकुल है जग सारा,
फैला है जब से कोरोना।
सूनी सड़कें हैै सन्नाटा,
चीखे मन का कोना-कोना।
कब महकेगी श्वास पुष्प सी,
कहे कौन सच्चाई पूरी?
कैसे बीतेगा यह जीवन,और रहेगी कब तक दूरी?
पाती आज लिखी••••••••••••••••।

आख़िर तुम क्या उत्तर देते,
अनसुलझे कुछ प्रश्न सर्वदा।
मौन साधकर बैठा हैै जब,
बरसाकर यह दारुण विपदा।
घोल दिया है गरल हवा में,
भोंकी है अन्तस में छूरी।
कैसे बीतेगा यह जीवन,और रहेगी कब तक दूरी?
पाती आज लिखी•••••••••••••।

ऐसा लगता रूठ गई है,
मानव से अब प्रकृति सजीली।
आर्त कंठ हैै नतमस्तक है,
सूखी आँखें हुईं पनीली।
हाथ जोड़कर सोच रहा मन,
छायी थी क्यों तब मगरूरी?
कैसे बीतेगा यह जीवन,और रहेगी कब तक दूरी?
पाती आज लिखी•••••••••••••••••।

आशा है विश्वास ईश पर,
छँट जायेगा कलुष घनेरा,
आओगे वापस ज़ल्दी ही,
कहता है हरक्षण मन मेरा।
तुम ही तो मुस्कान ‘अधर’ की,
तुम जीवन के लिए जरूरी।
कैसे बीतेगा यह जीवन,और रहेगी कब तक दूरी?
पाती आज लिखी•••••••••••••••।

— शुभा शुक्ला मिश्रा ‘अधर’

शुभा शुक्ला मिश्रा 'अधर'

पिता- श्री सूर्य प्रसाद शुक्ल (अवकाश प्राप्त मुख्य विकास अधिकारी) पति- श्री विनीत मिश्रा (ग्राम विकास अधिकारी) जन्म तिथि- 09.10.1977 शिक्षा- एम.ए., बीएड अभिरुचि- काव्य, लेखन, चित्रकला प्रकाशित कृतियां- बोल अधर के (1998), बूँदें ओस की (2002) सम्प्रति- अनेक समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में लेख, कहानी और कवितायें प्रकाशित। सम्पर्क सूत्र- 547, महाराज नगर, जिला- लखीमपुर खीरी (उ.प्र.) पिन 262701 सचल दूरभाष- 9305305077, 7890572677 ईमेल- vshubhashukla@gmail.com