उद्धमसिंह नगर
31 जुलाई को महान गायक मुहम्मद रफी की पुण्यतिथि थी, तो वहीं जलियांवाला बाग में हजारों निरीहों की हत्या करवाने वाले पंजाब के ब्रिटिश उपराज्यपाल ओ’डायर की हत्या सरदार उधम सिंह ने लन्दन जाकर पार्लियामेंट में कर दी (तब ओ’डायर MP थे), महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह को एतदर्थ लन्दन में फांसी 31 जुलाई 1940 को दे दी गई थी।
वैसे जलियांवाला बाग हत्याकांड के प्रत्यक्ष हत्यारोपी जनरल डायर थे । कहा जाता है, उधम सिंह उन्हें भी मारने गए थे, किन्तु डायर को तबतक पक्षाघात मार चुका था और वे कोमा में थे, उधम सिंह इस मरे को क्या मारते ? इस क्रांतिकारी के नाम से उत्तराखंड का एक जिला ‘उधमसिंह नगर’ है । पुण्यतिथि पर ऐसे महामनों को सादर नमन।